Big News-जामुल नगर पालिका क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायतों से परेशान अध्यक्ष खुद जेसीबी लेकर पहुंच गए…मौके पर खड़े रहकर अवैध प्लाटिंग की सरंचना को ध्वस्त कराया…कहा अब कागजी कार्रवाई की औपचारिकता बहुत हुई, अब सीधी कार्रवाई होगी…उसके बाद घनघनाने लगा फोन

 Big News-जामुल नगर पालिका क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायतों से परेशान अध्यक्ष खुद जेसीबी लेकर पहुंच गए…मौके पर खड़े रहकर अवैध प्लाटिंग की सरंचना को ध्वस्त कराया…कहा अब कागजी कार्रवाई की औपचारिकता बहुत हुई, अब सीधी कार्रवाई होगी…उसके बाद घनघनाने लगा फोन

 

भिलाई। जामुल नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से अवैध प्लाटिंग हो रही है। लगातार शिकायतें होती है, कार्रवाई भी होती है, पर ठोक कार्रवाई न होने का नतीजा है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसल बढ़ते जा रहे थे। खेत खरीदकर बिना किसी परमिशन के सरेआम अवैध प्लाटिंग। बकायदा सड़क किनारे छतरी लगाकर लोगों को प्रलोभन देकर प्लांट बेचते दिख जाएंगे। फंसते वे हैं जो सस्ते के चक्कर में प्लाट तो खरीद लेते हैं, उसके बाद भवन अनुज्ञा, भवन पू्र्णता प्रमाण पत्र के लिए भटकते रहते हैं।

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर जब जामुल नगर पालिका के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर अपने सुरडुंग से जामुल नगर पालिका जाने के लिए निकले तो उन्हें रास्ते पर एक छतरी लगाए बैठा व्यक्ति दिखा। पूछने पर बताया कि वह प्लाट बेचने के लिए बैठा है। जब अध्यक्ष ने पूछा कि इसका कोई परमिशन, तो उसने कह दिया कि कोई परमिशन नहीं है। गुस्साए अध्यक्ष सीधे नगर पालिका पहुंचे। वहां तोड़ूदस्ते को तलब किया। उसके बाद जेसीबी लेकर सीधे मौके पर पहुंच गए। उनके साथ वार्ड 5 के भाजपा पार्षद दीपक गुप्ता भी थे।

अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर 17 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलवाकर समतल करवा दिया। साथ ही तोड़ूदस्ते को कह दिया कि जहां जहां भी अवैध प्लाटिंग है सबको समतल कर दिया जाए। जैसे ही जेसीबी की कार्रवाई शुरू हुई अध्यक्ष के पास फोन घनघनाने लगा। अध्यक्ष ने साफ तौर पर कह दिया कि पहले परमिशन लेकर आइए उसके बाद कोई बात होगी। अध्यक्ष की इस सीधी कार्रवाई से जामुल नगर पालिका क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर ह़ड़कंप की स्थिति है। वहीं भाजपा पार्षद दीपक गुप्ता ने अध्यक्ष के इस सीधी कार्रवाई की तारीफ की है, कहा कि एेसी कार्रवाई निरंतर होनी चाहिए।

Share

Related post