Big News-बहुचर्चित एसईसीएल मुआवजा घोटला…जिसने उठाई आवाज उसी पंच को जवाब तलब के लिए थमा दिया नोटिस…ग्रामीणों में आक्रोश

बिलासपुर। ग्राम पंचायत मलगांव के पंच जवाहर सिंह चौहान लगातार बहुचर्चित एसईसीएल मुआवजा घोटाले को लेकर मुखर रहे हैं। आवाज उठाते रहे हैं। राजस्व अधिकारियों को इससे भी तकलीफ हो गई। लिहाजा उन्हें नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है।
बता दें कि मलगांव दीपका विस्तार परियोजना में प्रभावित गांव है। यहां के ग्रामीण लगातार यह बात उठाते रहे हैं कि गांव के वास्तविक प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिला है। एसईसीएल के अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों ने सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने अपने लोगों को 18 करोड़ का मुआवजा बांट दिया। इधर प्रभावित गांव के लोगों को गांव खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया।
जवाहर सिंह चौहान ने हमारे संवाददाता को बताए कि दीपका तहसील की तरफ से 15 जनवरी को एक नोटिस जारी हुआ है। जिसमें कहा गया कि व्हीसल ब्लोवर के माध्यम से उनके खिलाफ शिकायत की गई है। जारी नोटिस में शिकायत को लेकर 17 जनवरी को तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर पंच जवाहर सिंह चौहान से जवाब मांगा गया है।