Cg News-छत्तीसगढ़ महिला साइकिल पोलो टीम कोयंबतूर में आयोजित राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता में भाग लेगी छत्तीसगढ़ महिला साइकिल पोलो टीम…खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के मुख्य संरक्षक व दुर्ग सांसद विजय बघेल से लिया आशीर्वाद…पढ़िए टीम में कौन कौन शामिल

 Cg News-छत्तीसगढ़ महिला साइकिल पोलो टीम कोयंबतूर में आयोजित राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता में भाग लेगी छत्तीसगढ़ महिला साइकिल पोलो टीम…खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के मुख्य संरक्षक व दुर्ग सांसद विजय बघेल से लिया आशीर्वाद…पढ़िए टीम में कौन कौन शामिल

भिलाई। भारतीय सायकल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार एवं छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि भारतीय सायकल पोलो महासंघ द्वारा कोयंबतूर तमिल नाडु में 25 वीं सीनियर महिला, 27वीं जूनियर बालिका, 21वी सब जूनियर बालिका एवं महिला फेडेरेशन कप राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर ने छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के मुख्य संरक्षक विजय बघेल (सांसद, दुर्ग लोकसभा) से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

विनायक चन्नावार ने बताया कि छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो की सीनियर महिला टीम पिछले 7 वर्षों से लगातार स्वर्ण पदक हासिल करते आई हैं, वहीं जूनियर बालिका विगत 11 वर्षों से एवं सब जूनियर बालिका टीम विगत 15 वर्षों से लगातार स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं।

सांसद विजय बघेल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर में नरेंद्र बंछोर (अध्यक्ष बीएसपी साइकलिंग क्लब, अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन, चेयरमैन सेफी, परविंदर सिंह अध्यक्ष बीएसपी सायकल पोलो क्लब, संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुधीर बंसल एवं प्रमोद सिंह, विनायक चन्नावार (संयुक्त सचिव, भारतीय सायकल पोलो महासंघ), कोषाध्यक्ष तोशेंद्र वर्मा, बीना मिश्रा, देवप्रकाश वर्मा (मुख्य प्रशिक्षक), सहायक कोच अभिषेक जायसवाल एवं शशांक देशमुख आदि उपस्थित थे।

*छत्तीसगढ़ टीम*

*सब जूनियर बालिका*

1. खुशबू साहू (कप्तान)

2. लीना साहू

3. रागनी निर्मलकर

4. निशा देवांगन

5. लक्ष्मी यादव

6. लावण्या ध्रुव

7. अंशिका मेहता

8. धात्री देशमुख

9. शशांक देशमुख (कोच)

10. मंदाकिनी यादव (मैनेजर)

*जूनियर बालिका*

1. ज्योति साहू (कप्तान)

2. पूनम देवी

3. ईसीता सिन्हा

4. तोमेश्वरी साहू

5. चंचल कश्यप

6. सुमन साहू

7. वेदिका साहू

8. रागनी निर्मलकर

9. अभिषेक जायसवाल (कोच)

10. श्रीमती बीना मिश्रा (मैनेजर)

*सीनियर महिला एवं सीनियर फेडरेशन कप*

1. लक्ष्मी निर्मलकर (कप्तान)

2. यामिनी पटेल

3. पायल ठाकुर

4. पूनम देवी

5. इसीता सिन्हा

6. ज्योति साहू

7. खुशबु साहू

8. लीना साहू

9. देवप्रकाश वर्मा (कोच)

10. श्रीमती बीना मिश्रा (मैनेजर)

Share

Related post