Bhilai News-वैशाली नगर विधानसभा के 16 शासकीय स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन वितरित, जल्द होगा इंस्टाल…विधायक रिकेश सेन की पहल, रोटरी क्लब आफ भिलाई ने कराया उपलब्ध…पढ़िए विधायक ने बहन बच्चियों को लेकर क्या कहा…

 Bhilai News-वैशाली नगर विधानसभा के 16 शासकीय स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन वितरित, जल्द होगा इंस्टाल…विधायक रिकेश सेन की पहल, रोटरी क्लब आफ भिलाई ने कराया उपलब्ध…पढ़िए विधायक ने बहन बच्चियों को लेकर क्या कहा…

 

भिलाई। शारदीय नवरात्रि पर वैशाली नगर विधानसभा के लिए विधायक रिकेश सेन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई एक और घोषणा पूरी हुई है। वैशाली नगर विधानसभा की सभी 16 शासकीय स्कूल जहां छात्राएं अध्ययनरत हैं वहां नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन दी गई। विधायक की पहल पर रोटरी क्लब आफ भिलाई ने यह मशीनें उपलब्ध कराई हैं।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी चुनौतियां स्कूलों में युवा लड़कियों के बीच अनुपस्थिति और स्कूल छोड़ने की दर के प्रमुख कारणों में से एक है। स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से मासिक धर्म वाली छात्राओं की मुख्य चिंताओं को दूर करके अनुपस्थिति और स्कूल छोड़ने की दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन की पहल के लिए रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल से एक मुलाकात के दौरान चर्चा हुई और उनकी टीम ने मशीनों की जिम्मेदारी लेते हुए 16 मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। जिन्हें वैशाली नगर विधानसभा की शासकीय स्कूलों में इंस्टाल किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर और भी मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। मशीन में नेपकिन रिफिलिंग की जवाबदारी रोटरी क्लब आफ भिलाई पिनाकल ने ली है।

रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल और सचिव अनंत अग्रवाल ने बताया कि इन वेंडिंग मशीनों में हाइजीनिक पैड रखने का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इसमें धूल नमी नहीं पकड़ती, जिससे पैड लंबे समय तक सुरक्षित रहता है, स्कूल में इसके इंस्टॉलेशन होने के बाद बड़े ही सिंपल तरीके से जैसे भी जरूरत हुई टीचर निकालकर पैड दे सकती हैं।

Share

Related post