Bhilai News- नवरात्रि के अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने 4 स्कूल की 80 छात्राओं को दी साइकिल, तिलक लगा, माला पहना, चुनरी ओढ़ा कर उपहार भी दिया…कहा मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैं साइकिल से अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जाया करता था…पढ़िए खबर
भिलाई। सरस्वती सायकल योजना के तहत वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शुक्रवार को वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न शासकीय स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं को सायकल वितरण किया। इस कार्यक्रम में स्कूलों की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, बच्चियों के पालकगण, प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
विधायक रिकेश सेन ने सभी छात्राओं को नवरात्रि के अवसर पर माता अंबे रानी की चुनरी ओढ़ाकर, तिलक लगा, माला पहनाकर उन्हें सायकिल प्रदान की। उन्होंने कहा कि जो बच्चियां दूरदराज से स्कूल आती जाती हैं, उन्हें सायकिल से स्कूल आने जाने में सहुलियत होती तथा उनका समय और श्रम भी बचेगा। इसलिए वैशाली नगर कन्या विद्यालय प्रांगण में सभी छात्राओं को सायकिल वितरण किया गया।
श्री सेन ने बताया कि राज्य शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत जो बच्चियां बीपीएल सूची के नीचे आती हैं और वर्ष 2007-08 सर्वे सूची जिनके पास है उनकी स्कूल में अध्ययनरत बच्चियों को सायकल वितरण हर साल किया जाता है। वर्तमान में नवरात्रि का पावन अवसर है, जिन बच्चियों को सायकल मिली, वह कहीं न कहीं माता की ही रूप हैं इसलिए सभी बच्चियों को आज टीका लगाकर, माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर और उनको गिफ्ट देकर सायकिल भी प्रदान की गयी है। उनको तिलक लगा चुनरी ओढ़ाने और पूजा अर्चना करने का उद्देश्य यह है कि यही जो बच्चे हैं वह देश के भविष्य हैं और यही बच्चे जो है एक दिन इतिहास
लिखेंगे और सचमुच अगर हमारी बेटियों के विषय पर जाना जाए भारत देश में, तो हमारी बेटी ही है जो घर को भी संभालती है और देश को भी संवारने का काम करती है तो इसलिए मैंने सोचा कि माता का दिन है, इनको माता के रूप में देखकर हम इनकी पूजा अर्चना करें, सभी शिक्षक यहां पर उपस्थित हैं, स्कूल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हैं और सभी पैरेंट्स भी यहां पर उपस्थित हैं तो सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए आज मैंने 80 सायकिल का वितरण किया है। इससे पहले अलग-अलग स्कूलों में सायकल वितरण हो चुका है। चार स्कूलों को आज हमने सायकल वितरण किया है जिसमें आत्मानंद स्कूल फरीद नगर, सुपेला गवर्नमेंट स्कूल, राम नगर मुक्तिधाम और हाउसिंग बोर्ड स्कूल की सभी 80 बालिकाओं को सायकिल दी गई है।