Breaking-राजनांदगांव के मुढ़ीपार के पास दर्दनाक हादसा…स्कूल से घर जाने के लिए निकले थे छात्र…रास्ते में बारिश होने लगी, बचने के लिए खंडहर में लिया शरण…मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली…चार स्कूली बच्चों समेत 8 की मौत, एक घायल…मौके पर पहुंचे कलेक्टर व एसपी
भिलाई। चार छात्र स्कूल से घर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए चारों न एक खंडहर में शरण ली। वहां पहले से चार ग्रामीण मौजूद थे। किसी को नहीं पता था कि ये दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित होने वाला है। थोड़ी देर बाद आकाशीय बिजली गिरी और चारों स्कूली बच्चो समेत वहां मौजूद चार अन्य ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंच गए।
राजनांदगांव जिले के मुढ़ीपार जोरातराइ के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चार स्कूली छात्रों सहित चार युवक की मौत हो गई। स्कूली बच्चे मुढ़ीपार हाईस्कूल के ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र थे। सोमवार को त्रैमासिक परीक्षा दिलाने के बाद बच्चें मुढ़ीपार स्कूल से साइकिल में अपने गांव जोरातराई और मनगटा के लिए निकले थे। तभी तेज गरज के साथ बारिश शुरू हुई।
बारिश से बचने मुढ़ीपार और जोरातराई के बीच सड़क किनारे तेंदू पेड़ के नीचे बने अहाता में रुके। मनगटा के 15 वर्षीय युवक के साथ क्रेशर खदान में काम करने वाले चार और युवक वहीं खड़े थे। इस बीच तेज चमक के साथ बिजली गिरी, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक श्रमिक युवक घायल हुआ है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को मेडिकल अस्पताल ले गए। वहीं मृतकों के शव को भी पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों में चार मनगटा गांव के है, एक छात्र जोरातराई का है। बाकी तीन क्रेशर खदान में काम करने वाले श्रमिक है। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मनगटा और जोरातराई गांव में मातम छा गया।
घटना सोमवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच की है। खबर मिलते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, एएसपी राहुल देव शर्मा सहित जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।