Durg News-केंद्रीय जेल दुर्ग पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा …कवर्धा विवाद मामले में बंद आरोपियों से की मुलाकात…कहा लोहारीडीह मामले में सराकर ने जांच आयोग गठित की है, कोई गुनाहगार बचेगा नहीं…पढ़िए खबर

 Durg News-केंद्रीय जेल दुर्ग पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा …कवर्धा विवाद मामले में बंद आरोपियों से की मुलाकात…कहा लोहारीडीह मामले में सराकर ने जांच आयोग गठित की है, कोई गुनाहगार बचेगा नहीं…पढ़िए खबर

 

भिलाई । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा मामले में केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला और विधायक गजेंद्र यादव भी मौजूद थे। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि कवर्धा के लोहारीडीह मामले में सरकार ने जांच आयोग गठित किया है। रिपोर्ट के अनुसार गुनाहगारों को सजा दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा आज दुर्ग के केंद्रीय जल पहुंचे। जहां उन्होंने जेल का मुआयना कर वहां के व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आपको बता दें कि कवर्धा के पुलिस हिरासत में हुई संदिग्ध मौत के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस का इस मामले में राज्य सरकार और खासकर गृहमंत्री विजय शर्मा पर आक्रामक रख बना हुआ है। वहीं बीते कल केंद्रीय जेल दुर्ग में एक कैदी की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इसके बाद आज उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग जेल पहुंचे और जेल प्रबंधन से बात भी की। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा की घटना के बाद बाकायदा पंचनामा हुआ है और कांग्रेस के विधायक भी वहां सामने थे। कांग्रेस विधायक के सामने ही पंचनामा हुआ है। अब पूरे थाने के स्टाफ को बदल दिया गया है। कलेक्टर व एसपी को भी बदला गया है। एडिशनल एसपी सस्पेंड किए गए हैं। जांच आयोग बिठाया गया है। उन्होंने कहा गुनहगारों को सजा दी जाएगी। इस मामले में जो भी गुनहगार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Share

Related post