Big News-आधी रात को छावनी में तब्दील रहा भिलाई-तीन थाना परिसर…पुलिस की सुझबुझ से सांप्रदायिकता का रंग चढ़ने से बचा दो युवकों के बीच का विवाद …चक्का जाम के बाद पुलिस ने किया समुदाय विशेष के युवक पर अपराध दर्ज…इधर सिरसा गेट पर चक्का जाम कर रहे विहिप की भीड़ में फंसे पूर्व सीएम…जानिए फिर क्या हुआ ।
भिलाई । आधी रात को भिलाई-तीन में खासा हंगामा बरपा । सामान्य सड़क हादसे को लेकर दो युवकों के बीच उपजा विवाद मारपीट के बाद सांप्रदायिकता का रंग चढ़ने से पहले पुलिस की सुझबुझ से उतर गया। दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका के मद्देनजर भिलाई-तीन थाना परिसर रात भर छावनी में तब्दील रहा। चक्का जाम के बाद पुलिस के द्वारा समुदाय विशेष के तीन युवक व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर पर माहौल शांत हो सका।
बताया जाता है कि रात साढ़े 11 बजे भिलाई-तीन में राम मंदिर के पास सामान्य दुर्घटना के चलते एक ट्रक खड़ा हो गया। इससे जाम लगने पर सामने जिम का संचालन करने वाले एकता नगर निवासी युवक पुष्पराज सिंह राजपूत ट्रक ड्राइवर से बात कर रहा था। तभी वहां पर शकील नामक युवक नशे की हालत में आकर पुष्पराज से भिड़ गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई तो दोनों युवकों ने फोन करके अपने – अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। शकील के समर्थन में वहां पर आरिफ और असरफ नामक युवक आए और कथित रूप से पुष्पराज सिंह राजपूत से मारपीट किया। इसके साथ ही वहां पर भीड़ ने चक्का जाम भी कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची। इस दौरान मामले में कहीं सांप्रदायिक रंग न चढ़ जाए, इसलिए मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
सूचना पर रक्षित केन्द्र से पुलिस फोर्स भिलाई-तीन थाने पहुंचकर एलर्ट हो गई। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी हरीश पाटिल, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी भी पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को थाने में बिठाकर समझाइश देते हुए माहौल को शांत कराया। वहीं पुष्पराज सिंह राजपूत की शिकायत पर शकील सहित आरिफ और असरफ सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। लेकिन रात अधिक होने व उनके नहीं मिलने पर गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
गिरफ्तारी की मांग पर चक्का जाम में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री
अपराध दर्ज होने के बाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आज दोपहर फिर एक बार सिरसा चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। तीनों ही आरोपी रात में ही फरार हो गए थे। आज उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा चौक पर किए गए चक्का जाम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने काफिले के साथ दुर्ग जाते समय जाम में फंस गए। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को देखते ही नारेबाजी तेज कर दी। श्री बघेल अपनी गाड़ी से उतरकर प्रदर्शनकारियों के बीच बात करने पहुंचे। लेकिन माहौल गरमाता देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने श्री बघेल को सुरक्षा प्रदान करते हुए दुर्ग की ओर रवाना किया।