Big News-वैशाली नगर में बनेगा भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ…तीर्थस्थल के रुप में विकसित करने की योजना…वैशाली नगर के सभी जैतखांभ परिसर का होगा सौंदर्यीकरण…वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पत्रवार्ता में किया एेलान…पढ़िए खबर

 Big News-वैशाली नगर में बनेगा भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ…तीर्थस्थल के रुप में विकसित करने की योजना…वैशाली नगर के सभी जैतखांभ परिसर का होगा सौंदर्यीकरण…वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पत्रवार्ता में किया एेलान…पढ़िए खबर

 

भिलाई। हाल ही में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवन के लिए पांच पांच लाख रुपये दिए जाने की घोषणा के बाद विधायक रिकेश सेन ने सतनामी समाज के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। कहा है कि वैशाली नगर में भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ बनाया जाएगा। उसे तीर्थस्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। साथ ही वैशाली नगर के सभी जैतखांभ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

पत्रवार्ता में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा में लाखों परिवार बाबा गुरु घासीदास को मानते हैं। उनके संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं। गुरु घासीदास के मनखे मनखे एक समान के संदेश को हम सभी मानते हैं। दिल्ली के क़ुतुब मीनार से भी बड़ा जैतखांभ गिरौदपुरी धाम में स्थापित है, लेकिन वहां तक अभी भी कई लोग दर्शन को नहीं पहुंच पाते हैं इसीलिए सतनामी समाज के प्रमुखों के साथ बैठक कर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ स्थापित कर उसे तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि सर्व समाज के लोग यहां आसानी से दर्शन लाभ ले सकें। इस हेतु जमीन‌ भी जल्द सर्च कर कार्य शुरू किया जाएगा।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में अभी भी सौ से अधिक जैतखांभ स्थापित हैं, उन सभी स्थलों‌ का सौंदर्यीकरण कर पूरे परिसर को और भी बेहतर स्वरूप दिया जाएगा।

Share

Related post