Raipur News-गजब आंदोलन…हम चोर नहीं व्यापारी है, कहते हुए हाइवा मालिक भरी बरसात में कपड़े उताकर सीएम हाउस की तरफ दौड़ पड़े…सकते में आई पुलिस, किसी तरह बूढ़ा तालाब के पास रोका…धमतरी जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए जुर्माना से परेशान है हाइवा मालिक…जानिए क्या है पूरा मामला

 Raipur News-गजब आंदोलन…हम चोर नहीं व्यापारी है, कहते हुए हाइवा मालिक भरी बरसात में कपड़े उताकर सीएम हाउस की तरफ दौड़ पड़े…सकते में आई पुलिस, किसी तरह बूढ़ा तालाब के पास रोका…धमतरी जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए जुर्माना से परेशान है हाइवा मालिक…जानिए क्या है पूरा मामला

 

रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर हाइवा मालिकों ने अपने कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन किया। बारिश के बीच सड़क पर सभी बैठ गए और नारेबाजी की। सभी गाड़ी मालिक पुलिस के सामने ये कहते हुए दिखाई दिए कि हम चोर नहीं व्यापारी हैं। सभी मुख्यमंत्री आवास जाने की जिद कर रहे थे। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने सभी को बूढ़ा तालाब के पास रोका।

पूरा विवाद माइनिंग के मामलों में गाड़ी मालिकों पर की जा रही कार्रवाई से जुड़ा है। गाड़ी मालिकों पर फाइन लगाए जा रहे हैं, गाड़ियां जब्त की जा रही हैं। इसी वजह से रायपुर में हाइवा मालिकों ने ये विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि अवैध खनन के मामलों में ट्रांसपोर्टर पर एकतरफा एक्शन हो रहा है, जबकि कार्रवाई तो खनन का काम करने वालों पर होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ हाइवा परिवहन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम पर 2-2 लाख के फाइन हो रहे हैं। जबकि उत्खनन से जुड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हमने विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है। हमने मांग की है कि बड़े फाइन वापस लिए जाएं, रेत खदानों पर सरकारी दर पर ही लोडिंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी खनिज विभाग को दी जाए। अवैध खनन करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई हो। महासमुंद जिले में ट्रांसपोर्टों पर की जा रही धारा 379 के तहत कार्रवाई को वापस लिया जाए।

विनोद अग्रवाल ने बताया कि 31 जुलाई से धमतरी जिले में हाइवा मलिक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, धरना दे रहे हैं। धमतरी जिले से आसपास के जिलों में रेत की सप्लाई होती है। हमारी गाड़ियों का इस्तेमाल होता है। हमारी 54 गाड़ियों पर 2 लाख से ज्यादा का फाइन लगाया गया है।

विनोद अग्रवाल ने आगे कहा कि हमने धमतरी में मौन प्रदर्शन भी किया था, इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से रायपुर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि नियमों का पालन सभी के लिए हो। खनन करने वालों को क्यों छूट दी जा रही है। शनिवार को सड़क पर विरोध प्रदर्शन के बाद कारोबारी लौट गए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।

 

Share

Related post