Good News-ग्राम लिमतरा में दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया की प्रतिमा का सांसद विजय बघेल ने किया अनावरण…चारों पुत्रों ने मिलकर बनवाई पिता की प्रतिमा…कहा पिता का संघर्षमय व परोपकारी जीवन उनके लिए प्रेरणा…विजय ने गाया सूख के सब साथी, दुख में न कोय, मेरे राम, पढ़िए खबर

 Good News-ग्राम लिमतरा में दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया की प्रतिमा का सांसद विजय बघेल ने किया अनावरण…चारों पुत्रों ने मिलकर बनवाई पिता की प्रतिमा…कहा पिता का संघर्षमय व परोपकारी जीवन उनके लिए प्रेरणा…विजय ने गाया सूख के सब साथी, दुख में न कोय, मेरे राम, पढ़िए खबर

 

भिलाई। ग्राम लिमतरा में स्व दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया की पुण्य स्मृति में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने प्रतिमा अनावरण किया। श्रीमती दामिन मढ़रिया पत्नी, तथा उनके पुत्र डॉ. लाखेश मढरिया, गिरधर मढरिया, डॉ सत्यनारायण मढरिया, हरिशंकर मढरिया सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरिशंकर मढरिया ने अपने अपने पिता की बताई बातों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया। जब मेडिकल की पढ़ाई की तब बिजली नहीं था, तो वे चिमनी के सहारे पढ़ाई किया करते थे। उन्होंने दैनिक जीवन का कार्य किया। लोगों का इलाज करने साईकिल से जाते थे। फिर जावा मोटर साइकिल लिए। 8 से 6 घंटे बैठ कर रामायण का पाठ किया करते थे। आज हमने उनकी प्रतिमा का अनवरत किया। चारों बेटे ने मिलकर मूर्ति स्थापना किया।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि दाऊ जी मुझे बेटे की तरह मानते थे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे कुर्मी समाज की शान थे, बहुत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। हमेशा सभी लोगों के सुख दुख में आते जाते थे। धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवित्ति के थे। इस अवसर पर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि हर व्यक्ति को मातृ भूमि, माता पिता और गुरु का ऋण चुकाना पड़ता है,तभी जीवन सफल है। दाऊ जी 86 वर्ष की आयु में हम को छोड़ कर चले गए।

मंढरिया परिवार की गुजारिश पर सांसद विजय बघेल जी ने सुख के सब साथी दुख में ना कोई मधुर गीत से सभी को मंत्रमुग्ध किए। इस अवसर पर मढ़रिया परिवार ने सभी लोगों को रामायण का वितरण किया। इस अवसर पर शशिकांत बघेल पूर्व पालिका अध्यक्ष, अमित बघेल, झाला राम मढ़रिया पूर्व सरपंच, सनद मढरिया, राजेन्द्र मढ़रिया, दिगम्बर मढरिया, सरिता मढरिया, पूर्व सरपंच मंजू नेताम, सरपंच गणेश साहू, सरपंच कंडरका टिक्कु वर्मा, राम कुंज बिहारी, डा नलानि मढरिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सत्यनारायण, हरिशंकर मढरिया, गिरधर मढरिया सहित समाज के प्रमुख लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Share

Related post