Good News- पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी…होम मिनिस्टर के निर्देश पर डीजीपी ने जारी कर दिया सप्ताहिक अवकाश का आदेश…अब पुलिस कर्मी भी परिवार के साथ बीत सकेंगे समय
भिलाई। छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के सभी पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा कर दी है। डीजीपी ने जिले के सभी एसपी को इसे जल्द लागू करने के लिए कहा है। पुलिस कर्मी काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी अब सप्ताह में एक दिन परिवार के साथ समय बीता सकेंगे।
बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी, पर वह उसे लागू नहीं कर पाई। भाजपा सरकार ने इसे लागू कर दिया।