Good News-शिक्षकों ने बनाया शिक्षक बैंक, 40 हजार खर्च कर बनाया स्मार्ट क्लास…ग्राम ढौर के 123 साल पुराने स्कूल में बनाया स्मार्ट क्लास…दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की सराहना, कहा हर स्कूल के शिक्षक ले प्रेरणा

 Good News-शिक्षकों ने बनाया शिक्षक बैंक, 40 हजार खर्च कर बनाया स्मार्ट क्लास…ग्राम ढौर के 123 साल पुराने स्कूल में बनाया स्मार्ट क्लास…दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की सराहना, कहा हर स्कूल के शिक्षक ले प्रेरणा

 

भिलाई। 1901 में बना 123 साल पुराना सरकारी स्कूल। यहां के शिक्षकों ने एक शिक्षक बैंक बनाया। सब शिक्षकों ने मिलकर 40 हजार रुपये एकत्र किया, और एक शानदार स्मार्ट क्लास बना दिया। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने इस स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया, तथा जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सभी स्कूलों के शिक्षकों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक एक विकास खंड दुर्ग में सांसद विजय बघेल, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और ग्राम सरपंच कुसुम बघेल ने 123 वर्ष पुराने स्कूल में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक एक कि स्थापना सन् 1901 में हुई । प्रधान पाठक अश्वनी कुमार देवांगन ने बताया कि शाला में शिक्षकोने मिलकर एक शिक्षक बैंक का निर्माण किया है। जिसमें शिक्षकों ने मिलकर 40 हजार रुपये एकत्र किया और इस फंड से स्मार्ट क्लास और अन्य कक्षाओं में बच्चों कि शिक्षा को आकर्षक और मनोरंजक बनाने हेतु शिक्षाप्रद प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण करवाया। शिक्षकों के इस प्रयास कि अतिथियों ने सराहना कि और सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

इसी क्रम में प्रधान पाठक ने विद्यालय में चल रहे नवोदय विद्यालय के स्पेशल कोचिंग कि जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक रिखीराम पारकर के द्वारा कोचिंग क्लास संचालित किया जा रहा है। और अब नवोदय विद्यालय में 34 बच्चों का सलेक्शन हो चुका है। इस पर सांसद विजय बघेल ने पारकर सर को बधाई दी। विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने शाला परिसर में पेवर ब्लाक लगाने कि घोषणा की।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच कुसुम बघेल, सांसद प्रतिनिधि रेखराम बंछोर, प्रेमलाल नायक , शाला प्राचार्या वल्सा जान,संकुल समन्यवक ओम कुमार खुटियारे,प्रधानपाठक तरुण भीमगढ़े,प्रधानपाठक अश्वनी देवांगन,अनिल थारवानी शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दीप नारायण यदु, पूर्णिमा विश्वकर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, योगेश्वर यादव, कुलेश्वर साहू, अंजोर दास बघेल शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण व शाला के शिक्षकगण उपस्थित थे।

 

Share

Related post