Bhilai News-यूथ आईकॉन, केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी से मिले भिलाई के भाजपा नेता शोभाराम साहू…मिठाई खिलाकर दी बधाई…ओपी चौधरी जैसे शख्सियत से संवरेगा छत्तीसगढ़- शोभाराम साहू
भिलाई। छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोल मॉडल कहे जाने वाले यूथ आईकॉन केबिनेट मंत्री अपना कामकाज संभाल लिया। इस मौके पर भिलाई के युवा नेता शोभाराम साहू ने ओपी चौधरी से मुलाकात कर उन्हें मिठाई खिलाई, तथा शुभकामनाएं दी। शोभाराम साहू ने कहा कि भिलाई न्यूज से चर्चा करते हुए कहा कि ओपी चौधरी को मंत्री बनाए जाने से छत्तीसगढ़ का युवा बेहद खुश है। ओपी चौधरी युवाओं के प्रेरणास्तोत है। वे छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं। इसलिए वे युवाओं में काफी लोकप्रिय है।
बता दें कि ओपी चौधरी कलेक्टर थे। कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आए। ओपी चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गुडबुक में है। छत्तीसगढ़ में कई बड़े घोटालों को उजागर करने में ओपी चौधरी ने बड़ी भूमिका निभाई है।
शोभाराम साहू ने बताया कि ओपी चौधरी ने उन्हें बधाई देते हुए संगठन के लिए निरंतर बेहतर काम करने के लिए कहा है।