Big News-रायपुर एयरपोर्ट पर अचानक मुख्यमंत्री विष्णदेव और सांसद विजय बघेल को हुआ आमना सामना…फिर कुछ एेसी बातें हुई…पढ़िए खबर

 Big News-रायपुर एयरपोर्ट पर अचानक मुख्यमंत्री विष्णदेव और सांसद विजय बघेल को हुआ आमना सामना…फिर कुछ एेसी बातें हुई…पढ़िए खबर

 

रायपुर। सांसद विजय बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। उन्होंने साय को पार्टी की जीत और सर्वसहमति से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। विजय बघेल नई दिल्ली से सत्र से रायपुर लौटे थे, वहीं मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो रहे थे।

इस दौरान साय ने बघेल से कहा कि पार्टी की जीत में उनके नेतृत्व में बनाए गए घोषणा-पत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश सरकार एक-एक करके सभी घोषणाओं को पूरा करने का वादा निभाएगी। बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह को भी उनके निवास पर जाकर बधाई दी। उल्लेखनीय है सरकार गठन के बाद सांसद बघेल की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह से पहली मुलाकात है, क्योंकि पार्टी की ओर से सभी सांसद को लोकसभा सत्र शुरू होने दौरान संसद में उपस्थित रहने का व्हीप जारी हुआ था।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग सांसद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। भाजपा के जनघोषणा पत्र समिति का उन्हें संयोजक बनाया गया था। उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ के हर वर्ग से सुझाव मंगवाकर घोषणा पत्र तैयार करवाया। यह घोषणा पत्र भाजपा की सत्ता में वापसी का बड़ा आधार बनी। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के रणनीतिकारों ने देश के सबसे चर्चित सीट पाटन से मुख्यमंत्री के खिलाफ विजय बघेल को मैदान में उतारा था। विजय बघेल भले चुनाव हार गए , पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वे मुख्यमंत्री को पाटन में घेरने में कामयाब रहे थे।

Share

Related post

105 Comments

Comments are closed.