Bhilai News- ये खबर आपकी भावुक कर देगी- 20 साल से अस्थियां देखती रहीं अपनों की राह…जब कोई नहीं आए तब स्वर्गधाम सेवा समिति धमतरी को सौंप दी गई जिम्मेदारी…अब सारा संस्कार अपने बनकर गैर करेंगे…भिलाई के राम नगर मुक्तिधाम में रखी थी 40 लोगों की अस्थियां
भिलाई । वह मर गए। राम नगर मुक्ति में उनकी अस्थियां संभालकर रख दी गई। मरने वालों को लगा कि कभी अपने आएंगे, अस्थियों को पवित्र नदियों में विसर्जित कर उन्हें मोक्ष देंगे, पर इंतजार दर इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया। साल दर साल बीत गए। एक दो नहीं पूरे 20 बरस…। कोई नहीं आया। यह इस बात का प्रमाण है कि मरने वाले जिंदा लोगों के कोई काम के नहीं रहे होंगे। उन्होंने दाह संस्कार करके अपने कर्तव्य की इतीश्री कर ली। कई आगे के संस्कार के बारे में नहीं सोचा। सारा मोह माया मरने के साथ ही खत्म। ना अस्थी विसर्जन किया, ना ही मरने वालों को मोक्ष मिल सके इसके लिए कोई प्रयास किया होगा।
मरने वालों की सूध ली भिलाई निगम ने । एमआइसी ने तय किया कि इन 40 लोगों की अस्थियों को किसी संस्था को सौंप दिया जाए, जो विधि विधान से इनको विसर्जित कर दें। आखिरकर धमतरी की समाजसेवी संस्था स्वर्ग धाम सेवा समिति के इन अस्थियों को सौंप दिया गया। बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए रामनगर मुक्तिधाम लाए जाने के बाद बहुत से मृतक के परिजन अस्थिकलश को नहीं ले गये थे, उन सभी अस्थिकलश को विधिवत तर्पण कर विर्सजित करने स्वर्गधाम सेवा समिति धमतरी द्वारा आवेदन पत्र दिया गया था, जिस पर महापौर परिषद ने समिति के कार्य अनुभव को देखते हुए अपनी सहमति दी थी।
भिलाई निगम द्वारा लगभग 20 वर्षों से रखे हुए सभी अस्थि कलश को समिति के अध्यक्ष अशोक पवार एवं पदाधिकारियों को सौंप दी गई। वार्ड 14 रामनगर मुक्तिधाम में दाह संस्कार पश्चात अस्थि लेने कुछ परिजन कई दिन बाद भी आते हैं इसलिए अस्थि को मुक्तिधाम में सुरक्षित रखते हैं। बीते कुछ वर्षों में बहुत से मृतक के परिजन अस्थि को नहीं ले गए थे, कई मृतक के परिजन तो किसी के घर का भी पता दर्ज नहीं कराया था।
इन 40 मृतकों के थे अस्थिकलश –
मृतक दुखी राम छावनी भिलाई, शोभाराज रानी, एम हनुमैया पिता एम डण्डासी क्वा. 5 ए सड़क 12 सेक्टर-6, दिल्ली बिसाई पिता भीम संजय नगर सुपेला, निलांबर दलाई पिता लक्ष्मण दलाई शंकरपारा सुपेला, शिव कुमारी पति परमेश्वर, 49/9 नेहरू नगर पश्चिम, अजय यादव पिता धन्नाला यादव सपना टाकिज के पीछे खुर्सीपार, रंजीता बिसाई पति निरंजन कन्हाई कैंप-1 म.नं. 703, बिगुला देवी पति जमुना शाह अर्जुन नगर म. नं. 2144, राहुल शर्मा पिता विजय शर्मा म. नं. 19/ए एचएससीएल कालोनी रूआंबांधा, केएस वेनु म नं. 21/ए सेक्टर-4, सुरेश अज्ञात, अमिताभ अज्ञात, अजय अग्रवाल टाटीबंध रायपुर म. नं. 936, हरि साहू पिता गुणो साहू म.नं. 2380, चंदी निषाद फरीद नगर भिलाई, रामकुमार साहू सुभाष नगर, मगरावा शंकर नगर छावनी, सोमनाथ सेक्टर-4, मिथिल ताण्डी, चंदन साव, खोगा बिसाई, एक अनाम, सुनील मांझी सहित कुल 40 मृतको के अस्थि कलश थे।
-धमतरी की संस्था स्वर्ग धाम सेवा समिति द्वारा इन अस्थिकलश के विसर्जन के लिए आवेदन दिया गया था। एमआइसी ने स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके बाद बुधवार को 20 सालों से रखीं 40 अस्थियां समिति को सौंप दी गई।
शरद दुबे, जनसंपर्क अधिकारी
नगर निगम भिलाई