Sports News- भिलाई इस्पात श्रमिक ट्राफ़ी 2025…भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के द्वारा 27 जनवरी से 2 फरवरी तक टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन…23 जनवरी को एंट्री की अंतिम तारीख…जीतने वाली टीम के लिए तगड़ा इनाम…पढ़िए इनाम की राशि, नियम व शर्तें
भिलाई। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन द्वारा भिलाई इस्पात श्रमिक ट्रॉफी 2025 का आयोजन सेक्टर वन क्रिकेट स्टेडियम में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए अंतर विभागीय फ़्लडलाइट्स टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 27 जनवरी से 2 फरवरी तक सेक्टर 01 क्रिकेट स्टेडियम में प्लड लाइट्स टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें 2100 /- राशि प्रवेश शुल्क रखा गया है और एंट्री की अंतिम तिथि 23/01/2025 तक है मैच का फ़िक्सर 25 जनवरी 2025 को भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर-6 बी मार्केट के सामने केनरा बैंक के बाजू कार्यालय से सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है । जो भी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी उस टीम को BMS की तरफ से एक क्रिकेट किट बैग निःशुल्क दिया जाएगा ।
साथ ही भाग लेने वाली सभी टीमों को इस टूर्नामेंट में ड्रेस कोड में खेलना अनिवार्य किया गया है। बिना ड्रेस कोड के एंट्री नहीं दिया जाएगा ।समय को देखते हुए सभी टीमों को अपने मैच के समय से आधा घंटा पहले मैदान में पहुंचना होगा ।कमेटी सभी टीमों से उम्मीद करतीं है कि जो भी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी वो इन बातों का विशेष ध्यान रखेंगे ।
ये टूर्नामेंट केवल BSP कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट है सभी कर्मचारी इस होने वाले टूर्नामेंट में बढ़चढ़कर भाग लेकर टूर्नामेंट को सफल बनाए । प्रतिदिन मैच सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खेले जायेगें ।प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। सेमीफ़ाइनल एवं पैनल मैच 12 ओवर के होगें । प्रत्येक मैच में 4 ओवर पावर प्ले होगा ।मैच में निर्णायक का फ़ैसला अंतिम होगा । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को इन सभी नियमों का पालन करना होगा ।
भिलाई इस्पात श्रमिक ट्रॉफ़ी 2025
प्रथम पुरस्कार 25.000/- विनर कप
द्वितीय पुरस्कार 15,000/- रनर कप
तृतीय पुरस्कार 8,000/- कप
एवं अन्य आकर्षण पुरस्कार
मैनऑफ द सीरीज़ बेस्ट बेस्टसमेन,बेस्ट बॉलर,बेस्ट विकेटकीपर ,बेस्ट फ़िल्डर,बेस्ट कैच,प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच एवं अन्य कई आकर्षक पुरस्कार कमेटी द्वारा दिए जायेंगे ।यह जानकारी भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के द्वारा दिया गया ।
इस होने वाले टूर्नामेंट के संयोजक चन्ना केशवलू ,सह संयोजक वशिष्ठ वर्मा,सन्नी ईपपन, आईपी मिश्रा,डिल्ली राव , जोगिंदर कुमार ,जगजीत सिंह, प्रदीप कुमार पाल,सुधीर गडेवाल,ए. वेंकट रमैया,गंगा राम चौबे,पूरन लाल साहू,संजय कुमार साकुरे,अनिल गजभिये,भूपेन्द्र बंजारे ,राजनारायन सिंह,नागराजू, भागीरथी चन्द्राकर,सुबोधित सरदार,राजीव सिंह,विवेक सिंह,संदीप कुमार पाण्डेय,अखिलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय,आर के सोनी, राजेंद्र सिंह ठाकुर,नवनीत हरदेल,जॉन आर्थर,रवि चौधरी,प्रकाश सोनी,अनिल शुक्ला,अनिल बिसेन,कृष्ण मूर्ति,ईश्वर साहू,भानु साहू,मिर्ज़ा,अशोक कुमार,मुकेश सिंह,श्रवण कुमार,गौतम कुमार दुबे,वेंकट येरा,अम्पायरिंग बिबास सिन्हा,राजेश बघेल एवं उनकी टीम द्वारा किया जायेगा । इस होने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट
टूर्नामेंट में टीमों की एंट्री के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव कुमार एवं सचिव वीरेंद्र से संपर्क करे ।
सम्पर्क सूत्र- मोबाइल नंबर गौरव कुमार 9110920855 ,
वीरेंद्र 7224960030