Election- वरिष्ठ नेताओं ने विधायक रिकेश पर जताया भरोसा…विधायक की अभेद्य चुनावी रणनीति से एक हफ्ते में बदला जिला पंचायत क्रमांक 4 का माहौल, भाजपा की सरस्वती 15 हजार 700 मतों से विजयी…बालोद नगर पालिका में अप्रत्याशित परिणाम, भिलाई निगम उपचुनाव में दोनों वार्ड भाजपा की झोली में…पढ़िए खबर

 Election- वरिष्ठ नेताओं ने विधायक रिकेश पर जताया भरोसा…विधायक की अभेद्य चुनावी रणनीति से एक हफ्ते में बदला जिला पंचायत क्रमांक 4 का माहौल, भाजपा की सरस्वती 15 हजार 700 मतों से विजयी…बालोद नगर पालिका में अप्रत्याशित परिणाम, भिलाई निगम उपचुनाव में दोनों वार्ड भाजपा की झोली में…पढ़िए खबर

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा एक सप्ताह पूर्व जिला पंचायत चुनाव क्रमांक-4 की जिम्मेदारी वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को दी गई थी। सदस्य के लिए सरस्वती बंजारे के साथ टीम बनाकर विधायक रिकेश सेन ने चुनावी जनसंपर्क की ऐसी रणनीति तय की कि नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशी आकाश कुर्रे को लगभग 15 हजार 700 मतों से सरस्वती बंजारे ने परास्त कर दिया है। 37 गांवों के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बनीं सरस्वती बंजारे पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही हैं।

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय और पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी सरस्वती बंजारे को विजयी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। नतीजतन श्री सेन ने न केवल अभेद्य रणनीति तय की बल्कि क्षेत्र में‌ लगातार जनसंपर्क करते हुए सरस्वती बंजारे की एक टीम भी तैयार की जो कि लगातार 37 गांवों में भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन के दिशा निर्देश में घर-घर संपर्क में रही।

सरस्वती बंजारे लगभग साढ़े 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी हुईं हैं। बता दें कि विधायक रिकेश सेन के प्रभार में बालोद पालिका में भी चौकाने वाले परिणाम आए हैं। यहां लगभग 10 वर्षों के बाद पालिका पर भाजपा की वापसी हुई है। इसी तरह वैशाली नगर विधानसभा में भिलाई नगर निगम अंतर्गत दो वार्डों के उपचुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित विजय मिली है।

Share

Related post