Election- ग्राउंड रिपोर्ट- देवबलौदा में भाजपा का पलड़ा भारी…भाजपा ने स्व. ललित यादव की धर्मपत्नी शिवकुमारी यादव को टिकट देकर माहौल बदला…भाजपा प्रत्याशीकी अपील का लोगों पर गहरा असर…संगठन ने भी झोंकी ताकत…सांसद विजय बघेल ने किया जनसंपर्क…पढ़िए खबर

भिलाई। चरोदा निगम के देवबलौदा में हो रहे उपचुनाव में जबरदस्त माहौल है। यहां चुनाव प्रचार से लेकर संगठन की कार्यशैली के मामले में भाजपा बहुत आगे नजर आ रही है। वहीं स्व. ललित यादव की पत्नी शिवकुमारी यादव की मार्मिक अपील का भी लोगों में गहर असर हो रहा है।
बता दें कि देवबलौदा के वार्ड 32 के पार्षद ललित यादव का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया । उसके बाद इस वार्ड में उपचुनाव कराया जा रहा है। भाजपा ने यहां से स्व. ललित यादव की पत्नी शिवकुमारी यादव को प्रत्याशी बनाकर पूरे चुनाव का माहौल बदल दिया। वहीं कांग्रेस ने यहां से हेमंत वर्मा को टिकट दिया है। नामांकन के पहले दिन से ही चुनावी प्रचार प्रसार से लेकर जनसंपर्क, कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा बेहद आगे नजर आ रही है।
मंगलवार को विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता खिलावन साहू, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू, वार्ड के चुनाव प्रभारी तथा भिलाई जिला भाजपा के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष शशिकांत बघेल, पूर्व महापौर चंद्रकांता मांडले, चरोदा मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर, भिलाई तीन मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, पार्षद चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने यहां बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि आज वह राजनीतिक भाषण देने नहीं आए है। भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी यादव के लिए वोट मांगने आए हैंं। वरिष्ठ भाजपा नेता खिलावन साहू ने कहा कि भाजपा एक एेसी पार्टी है जो एक एक कार्यकर्ता को अपना परिवार मानती है। भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी यादव ने कहा कि वह राजनीति में नहीं आना चाहती थी, पर परिस्थिति उन्हें राजनीति में ले आई। उन्होंने आम जनता से वादा किया कि यदि वह जीतकर आती है तो अपने पति के अधूरे काम को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएंगी। जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने विश्वास दिलाया कि शिवकुमारी यादव की जीत के साथ ललित यादव ने जो विकास का सपना देखा था वह पूरा होगा।
वार्ड के चुनाव प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव चुनौती जरुर है, पर भाजपा इस चुनौती को पार कर चुकी है, और देवबलौदा में एतिहासिक जीत हासिल करेगी।
वहीं बुधवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने वार्ड 32 में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी यादव के लिए वोट मांगा। दुर्ग सांसद विजय बघेल के चुनानी मैदान में उतरते ही वार्ड की फिजां पूरी तरह से बदल गई।