Politics News-भाजपा ने 240 सीट लाकर बता दिया कि मोदी जी आज भी देश के दिल में राज करते हैं…मोदी जी के नेतृत्व में ही देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है…तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले मोदी जी को इतिहास रचने पर बधाई- केदारेश्वरी

 Politics News-भाजपा ने 240 सीट लाकर बता दिया कि मोदी जी आज भी देश के दिल में राज करते हैं…मोदी जी के नेतृत्व में ही देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है…तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले मोदी जी को इतिहास रचने पर बधाई- केदारेश्वरी

 

भिलाई। भाजपा नेत्री तथा अधिवक्ता केदारेश्वरी ने कहा कि विरोधी दलों द्वारा फैलाए गए तमाम झूठ व भ्रम के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने 240 सीट और एनडीए ने 293 सीट पर जीत हाासिल कर बता दिया कि आज भी नरेंद्र मोदी भारत के सबसे लोकप्रिय नेता है। देश उनको चाहता है। देश चाहता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री रहे, देशवासी इस बात को समझते हैं कि राष्ट्रवाद और हिंदूत्व के साथ मोदी जी ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं।

मोदी जी और भाजपा के खिलाफ नेरेटिव सेट करने वाले इस बात को क्यों नहीं बताते हैं कि बीते 10 साल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया। एक भी बम धमका नहीं हुआ। 370 हटाकर मोदी जी ने देश को एक कर दिया। मुस्लिम माताओं बहनों को तीन तालाक से मुक्ती मिली। करोड़ों लोगों को शौचालय, पीएम आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन मिला। किसानों को सम्मान निधी मिला।

केदारेश्वरी ने कहा कि देश भर में इंस्फ्रास्टेक्चर पर काम हो रहा है। रेलवे और सड़क की कनेक्टिवी का काम तेजी से चल रहा है। हर रेलवे स्टेशन का उद्दार हो रहा है। वंदे भारत जैसी स्मार्ट ट्रेने चल रही है। मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया मे देश का सम्मान बढ़ा। महाकाल कारिडोर, काशी कारिडोर, और 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बना। धार्मिक मोर्चा पर भारत मजबूत तो हो ही रहा है, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत का जीडीपी ग्रोथ 8 प्रतिशत से आगे बढ़ चुका है। मोदी जी के तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा। यह क्या विरोधियों को दिखाई नहीं देता।

Share

Related post