Bhilai News- दुर्ग लोकसभा से दूसरी बार जीत का रिकार्ड बनाने पर विजय बघेल को बधाई…साहू समाज को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रमजाल फैलाया था, जनता ने उसका करार जवाब दिया…साहू समाज राष्ट्रवाद ,हिंदूत्व , मोदी जी व विजय बघेल के साथ- शोभाराम साहू

 Bhilai News- दुर्ग लोकसभा से दूसरी बार जीत का रिकार्ड बनाने पर विजय बघेल को बधाई…साहू समाज को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रमजाल फैलाया था, जनता ने उसका करार जवाब दिया…साहू समाज राष्ट्रवाद ,हिंदूत्व , मोदी जी व विजय बघेल के साथ- शोभाराम साहू

 

भिलाई। भाजपा नेता व शोभा ट्रांसपोर्ट मोरिद के संचालक शोभाराम साहू ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। साथ ही कहा कि उम्मीद है कि दूसरी बार दुर्ग लोकसभा से जीत का रिकार्ड बनाने वाले विजय बघेल को इस बार मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा। इसका हम सबको इंतजार है।

शोभाराम साहू ने कहा कि कांग्रेस ने जब राजेंद्र साहू को टिकट दिया था, तब से कांग्रेस के द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि इस बार साहू समाज कांग्रेस के साथ है। साहू समाज कांग्रेस को वोट करेगा। कांग्रेस के इस झूठ व भ्रम का साहू समाज के लोगों ने करार जवाब दिया है।

शोभाराम साहू ने कहा कि साहू समाज के लोग राष्ट्रवादी लोग है, हिंदूत्ववादी है। राम भक्त है। लोकसभा चुनाव में साहू समाज भाजपा को ही वोट देता आया है, और विजय बघेल की लोकप्रियता, शालिनता, व्यवहार कुशलता तथा दुर्ग लोकसभा में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से पूरा समाज प्रभावित है।

शोभाराम साहू ने कहा कि यह बात मेरे द्वारा शुरू से कहा जा रहा था कि इस बार जीत का पिछला रिकार्ड टूटेगा। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पिछला रिकार्ड तोड़कर कांग्रेस के झूठ व भ्रम का करार जवाब दिया है। शोभाराम साहू ने दुर्ग लोकसभा की जनता, साहू समाज का अाभार जताया है।

Share

Related post