Bhilai News-छत्तीसगढ़ व दुर्ग लोकसभा की जनता का आभार… जाति व समाज से परे सभी हिंदू बनकर राम जी, मोदी जी, विष्णुदेव साय, विजय बघेल को वोट दिया…इसलिए रिकार्ड बना, वैशाली नगर की जनता ने भी पिछली जीत के रिकार्ड को ध्वस्त किया- कांग्रेस के झूठ व भ्रम का जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया- रिकेश सेन

 Bhilai News-छत्तीसगढ़ व दुर्ग लोकसभा की जनता का आभार… जाति व समाज से परे सभी हिंदू बनकर राम जी, मोदी जी, विष्णुदेव साय, विजय बघेल को वोट दिया…इसलिए रिकार्ड बना, वैशाली नगर की जनता ने भी पिछली जीत के रिकार्ड को ध्वस्त किया- कांग्रेस के झूठ व भ्रम का जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया- रिकेश सेन

 

भिलाई। यह चुनाव कई मामलों में एतिहासिक रहा। कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों ने जो निरेटिव सेट किया था, जनता ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया। कांग्रेस ने जनता के बीच भ्रम फैला के चुनाव लड़ा। संविधान बदलने, आरक्षण खत्म करने जैसी मनगढ़त बातें लेकर जनता के बीच गए, खटाखट एक लाख रुपये सालाना देने की झूठा वादा किया, उसके बाद भी जनता ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को नकारा दिया। जनता ने बता दिया कि वे मोदी जी के साथ है, वे विष्णुदेव के सुशासन के साथ है, वे दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के साथ है। सभी रामभक्तों छत्तीसगढ़वासियों ने अटल जी से किया वादा फिर से निभाया और छत्तीसगढ़ के 11 मे से 10 सीट भाजपा को दिया।

यह बातें वैशाली नगर के युवा विधायक रिकेश सेन ने कही। रिकेश सेन ने कहा कि जब दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी को लोकसभा का टिकट दिया गया था, तब भी कांग्रेसियों ने यह भ्रम फैलाने का प्रयास किया था कि विजय बघेल निष्क्रिय सांसद है। उन्होंने विकास नहीं किया। साहू समाज इस बार कांग्रेस को वोट देगा। जैसी तमाम बातें थी। जनता ने इसका भी मुंह तोड़ जवाब दिया। जाति व समाज से बाहर निकलकर हिंदू बनकर सभी राम जी, मोदी जी और विजय बघेल जी के साथ खड़े रहे, और देखिए विजय बघेल ने दूसरी बार रिकार्ड मतों से जीतकर इतिहास रच दिया।

भिलाई न्यूज से चर्चा करते हुए रिकेश सेन ने वैशाली नगर की जनता का धन्यवाद दिया। कहा कि वैशाली नगर की जनता राम भक्त जनता है। मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित जनता है। भाजपा मय जनता है। वैशाली नगर की जनता विजय बघेल की कार्यशैली व व्यवहार से प्रभावित जनता है। इसलिए भले ही एक लाख की लीड नहीं मिल पाया, पर वैशाली नगर की जनता ने पिछला सारा रिकार्ड ध्वस्त कर दिया।

Share

Related post