Bhilai News-हरियाणा में सीएम के साथ विधायक रिकेश सेन ने किया मंच साझा…सीएम ने रिकेश को कराया रात्रि भोज…कई सामाजिक बैठकों में हुए शामिल, हुआ भव्य अभिनंदन…पार्टी ने रांची का दिया नया दायित्व, आज हरियाणा से झारखंड रवाना

 Bhilai News-हरियाणा में सीएम के साथ विधायक रिकेश सेन ने किया मंच साझा…सीएम ने रिकेश को कराया रात्रि भोज…कई सामाजिक बैठकों में हुए शामिल, हुआ भव्य अभिनंदन…पार्टी ने रांची का दिया नया दायित्व, आज हरियाणा से झारखंड रवाना

 

भिलाई । वृहस्पतिवार को भिलाई से हरियाणा पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का करनाल में भव्य स्वागत किया गया। करनाल में 10 मई को मुख्यमंत्री नायब सिंग सैनी एवं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक सभा ली गई, जिसमें करनाल के समस्त सेन सामाज के लोग बड़ी संख्या मे मौजूद रहे। सभा में संयुक्त रुप से मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी मोदी जी का परिवार बन कर रहने सभी ने उत्साहपूर्वक आश्वस्त किया कि वो भारी मतों के साथ भाजपा की पुनः केंद्र में सरकार बना रहे हैं। इसके पश्चात समीपस्थ जिलों में भाजपा द्वारा आयोजित बैठकों में शामिल होने के बाद विधायक रिकेश सेन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंग सैनी के निवास रात्रि भोज पर गए। इस दौरान सरल व्यक्तित्व के धनी मुख्यमंत्री नायब सिंग ने वैशाली नगर के युवा विधायक रिकेश का सम्मान भी किया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी आलाकमान के निर्देश पर श्री सेन को रांची का नया दायित्व मिला नतीजतन विधायक रिकेश हरियाणा से आज सुबह नियमित विमान से रांची रवाना हो गए हैं।

Share

Related post