Bjp News-भाजपा ने विजय के लिए आंध्र और नायर समाज से मांगा समर्थन…भाजपा को लेकर दक्षिण भारतीय लोगों में बेहद उत्साह…कहा खिलाएंगे कमल, मोदी को फिर से पीएम देखना चाहते हैं लोग…भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा भाजपा में सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लोग…पढ़िए किसने क्या कहा

 Bjp News-भाजपा ने विजय के लिए आंध्र और नायर समाज से मांगा समर्थन…भाजपा को लेकर दक्षिण भारतीय लोगों में बेहद उत्साह…कहा खिलाएंगे कमल, मोदी को फिर से पीएम देखना चाहते हैं लोग…भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा भाजपा में सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लोग…पढ़िए किसने क्या कहा

 

भिलाई: प्रदेश की सात लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार के लिए बचे अंतिम दो दिन भारतीय जनता पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। तीसरे चरण का मतदान सात मई को है। पांच मई की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। ट्विनसिटी में दक्षिण भारतीयों की बड़ी संख्या है। भाजपा ने अपने उम्मीदवार विजय बघेल को दुर्ग संसदीय सीट पर जीत दिलाने के लिए सेक्टर-2 स्थित अय्यप्पा मंदिर के भवन में दक्षिण भारतीय समाज के बैनर तले एक सभा आयोजित किया। आंध्र और नायर समाज का समर्थन मांगा। सभा में दोनों समाजों के प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

 

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि उनकी पार्टी समाजों को बांटने का काम नहीं करती। हमारे पास युवाओं से लेकर महिलाओं तक सभी प्रकार के मोर्चे हैं, जिनसे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और जैन समाज समेत कई समाज जुड़े हुए हैं। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, जन-धन खाता खोलने की योजना हो या फिर उज्ज्वला योजना हो, किसी भी कल्याणकारी योजना में जाति, वर्ग और संप्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता।

बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव ने कहा कि समाज का राजनीति से गहरा संबंध है, क्योंकि राजनीति सामाजिक विकास के रास्ते खोलने के साथ-साथ पार्टियां तय करती है। और पार्टियां ऐसी होनी चाहिए, जो समाज की सोच और ताकत को विकसित भारत के मंच से देखें। जहां तक सांसद का सवाल है, वे ऐसे होने चाहिए, जो आपकी बात दिल्ली तक पहुंचाए।

इस मौके पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रदेश संयोजक वी विश्वनाथन आचारी ने योजना को मूर्त रूप देने के लिए उनकी टीम द्वारा साल दर साल किए गए संघर्ष का भी जिक्र किया। उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी टीम ने पैतृक व्यवसाय से जुड़े कामगारों और शिल्पकारों की माली हालत सुधारने के लिए पुरजोर तरीके से लगातार आवाज उठाई, तब कहीं जाकर यह योजना साकार हुई। उन्होंने इस योजना को लागू करने में सह संयोजक नीलम चन्ना केशवलु की भूमिका की तारीफ की। सभा में जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने भी अपने विचार रखे।

Share

Related post