Bjp News- वाह क्या चाय है, एक नंबर…सांसद विजय बघेल ने बनाई चाय…फिर लोगों के साथ ली चाय की चुस्की…आम जनता के साथ करने लगे चाय पर चर्चा…लोगों ने की जमकर तारीफ…कहा सांसद की यह सादगी सबको पसंद है…पढ़िए खबर

 Bjp News- वाह क्या चाय है, एक नंबर…सांसद विजय बघेल ने बनाई चाय…फिर लोगों के साथ ली चाय की चुस्की…आम जनता के साथ करने लगे चाय पर चर्चा…लोगों ने की जमकर तारीफ…कहा सांसद की यह सादगी सबको पसंद है…पढ़िए खबर

 

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी दुर्ग लोकसभा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 7, प्रियदर्शनी परिसर सुपेला, स्मृति नगर जुनवानी चौक क्षेत्र में आम जनता से चाय पर चर्चा की । अपने हाथ से चाय बनाकर सभी लोगों को वितरित किया।

इस दौरान जनता से चुनाव पर चर्चा करते हुए श्री बघेल ने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम भारत को साकार करने हेतु अधिक मात्रा में मतदान करने अपील की । उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को विश्व गुरु बनाने का है।

कार्यक्रम के दौरान श्री बघेल जी का बैंड बाजे तथा आतिशबाजी के साथ में भव्य स्वागत किया गया। पूरा क्षेत्र विजय भैया आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं,तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, फिर से एक बार विजय बघेल को एतिहासिक मतों से विजय बनाने की अपील की। कहों दिल से विजय बघेल फिर से, के नारों से गुंज उठा।

सांसद विजय बघेल के हाथों से बनी चाय की चुस्की लेते हुए सब ने तारीफ करते हुए कहा वाह क्या चाय है। तत्पश्चात प्रियदर्शिनी परिसर में चाय पर चर्चा संपन्न हुई।

इस अवसर पर भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरीया, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, विशाल दीपनय्यर , शिवानंद साहू, प्रकाश सांवत बद्री प्रसाद,, शारदा गुप्ता निशु पांडे, डाकेश्वर परगनिया, पार्षद भोजराज सिंह, पूर्व महापौर निर्मला यादव, उज्जवल दत्त , पूर्व महापौर निर्मला यादव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निहारिका मिश्रा विजय जायसवाल विनोद गुप्ता शारदा गुप्ता, सईदा परवीन , क्रांति वर्मा, उपासना साहू, पिंकी, ज्योति साहू, किरण भोसले, तिलक राज, यादव, गोल्डी सोनी, पदनाभान, सोनाली, संजय दानी, सरोज, निलेश, महेश, विजय जसवाल, कृपाशंकर,, परी, जागिरा,रिसाली सहित तीनों भिलाई मण्डल के भाजपा के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें!

Share

Related post