Big Politics News- कांग्रेस के बड़े नेताओं को अपना जिला छोड़कर दूसरे लोकसभा से भागने की क्या मजबूरी…किस डर से अपना होम टाउन छोड़़कर भाग रहे हैं कांग्रस के दिग्गज नेता…ये मोदी की गारंटी का असर है, छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटों पर प्रचंड राम व मोदी लहर…रही सही कसर महतारी वंदन योजना ने पूरी कर देगी – राम उपकार तिवारी

 Big Politics News- कांग्रेस के बड़े नेताओं को अपना जिला छोड़कर दूसरे लोकसभा से भागने की क्या मजबूरी…किस डर से अपना होम टाउन छोड़़कर भाग रहे हैं कांग्रस के दिग्गज नेता…ये मोदी की गारंटी का असर है, छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटों पर प्रचंड राम व मोदी लहर…रही सही कसर महतारी वंदन योजना ने पूरी कर देगी – राम उपकार तिवारी

 

भिलाई। यह अचंभित करने वाला सवाल है, कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक अपना होम टाउन, अपना होम डिस्ट्रीक छोड़ छोड़ कर भाग क्यों रहे हैं। कांग्रेस से आखिर दम ठोकर किसी ने टिकट क्यों नहीं मांगा। एक दौर था जब लोकसभा टिकट के लिए कांग्रेस में लाइन लगती थी, आज का दौर है जब कांग्रेस को किसी लोकसभा से प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। आखिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव तथा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से चुनाव लड़ने की क्या मजबूरी थी? क्या राजनांदगांव व महासमुंद में कांग्रेस के कार्यकर्ता नही बचे, या फिर इन दोनों को जबरिया राजनांदगांव व महासमुंद भेजकर कांग्रेस हाइकमान ने बली का बकरा बना दिया। जैसे दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को बलि का बकरा बनाया गया है। ये बात कांग्रेस के लोग भी जानते हैं।

उक्त बातें भिलाई न्यूज से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला के उपाध्यक्ष राम उपकार तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के पतन का काल है। और बड़ा ही दुर्भाग्य है कि जिस जिले से मुख्यमंत्री व गृहमंत्री रहे, वहां से दोनों चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की मजबूत पैठ रही है, हां किसी कारण से एक दो सीट जरुर हार जाते हैं, पर छत्तीसगढ़ की राष्ट्रवादी जनता को पता है कि देश कौन सी पार्टी चला सकती है। इसलिए इस बार भाजपा 11 में से 11 सीट जीतेगी।

पीएम मोदी का तीसरा टर्म काफी मजबूत होने वाला है। भारत में बेशक मोदी लहर चल रही है, 22 जनवरी के बाद से प्रचंड राम लहर भी शुरू हो गई है। ऊपर से मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा होता जा रहा है। महतारी वंदन योजना ने भाजपा को छत्तीसगढ़ में और मजबूत कर दिया, शायद श्रीराम लहर, मोदी लहर के बाद महतारी वंदन योजना की लहर से कांग्रेस में खलबली मची हुई है, इसलिए कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है, सबको परिणाम पता है।

दुर्ग लोकसभा में वैसे भी भाजपा की, भगवा की, श्रीराम की, मोदी की, महतारी वंदन की आंधी चल रही है।

राम उपकार तिवारी ने कहा कि सांसद विजय बघेल बेहद सशक्त और मजबूत प्रत्याशी है। उनकी लोकप्रियता का मुकाबला फिलहाल कांग्रेस का कोई नेता दुर्ग लोकसभा में नहीं कर सकता। दुर्ग लोकसभा के मतदाता यह ठानकर बैठे हैं कि पिछली बार पौने चार लाख मतों के अंतर से जीत के रिकार्ड को भी तोड़न है । इस बार मोदी जी को 400 पार सीट जीताकर तीसरी बार पीएम तथा विजय बघेल को 6 लाख पार मतों के अंतर से जीताकर दोबारा सांसद बनना है।

Share

Related post