Politics News- भिलाई तीन निवासी अधिवक्ता एलबी वर्मा ने की लोकसभा की दावेदारी…कांग्रेस से मांगा टिकट, वाल रायटिंग बन गया चर्चा का विषय…सन 2000 से कांग्रेस से जुड़े हैं एलबी…जानिए क्यों मांग रहे हैं कांग्रेस से टिकट…जीत को लेकर भी कर रहे हैं दावा

विकास अवस्थी
भिलाई। भाजपा या कांग्रेस दोनों दल के नेता कहते हैं कि उनकी पार्टी में लोकतंत्र है। टिकट मांगने का अधिकार सबको है। इसी अधिकार के तहत भिलाई तीन निवासी एलबी वर्मा ने भी लोकसभा की दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है। दावे के साथ यह कह भी रहे हैं कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है, तो कांग्रेस दुर्ग लोकसभा सीट जीत लेगी।
बता दें कि एलबी वर्मा पेशे से अधिवक्ता है। एम.कॉम व एएलबी है। हिंदी, अंग्रेजी में अच्छी पकड़ा है। आयकर व जीएसटी के सलाहकार हैं। छात्र राजनीति से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। 1995 विनोबा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, पदुम नगर, भिलाई-3 के अध्यक्ष रहे। विद्यार्थियों में खासे लोकप्रिय रहे। वर्ष 1997 कल्याण महाविद्यालय, भिलाई के सचिव रहे। 2000 में तत्कालीन राजस्व मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। साथ ही वार्ड-15, पार्षद दावेदार भी की । वर्ष 2005 से 2010 पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, भिलाई के अध्यक्ष रहे। वर्ष 2005 में जब भिलाई चरोदा पालिका से कांग्रेस ने अध्यक्ष के लिए विजय जैन को टिकट दिया, तब एलबी वर्मा ने वार्ड 15 व वार्ड 16 में चुनाव का संचालन भी किया। वर्ष 2014 से निरन्तर युवा कुर्मी समाज संगठन, दुर्गराज के विधि सलाहकार हैं। वर्ष 2016 से सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति, बिजली नगर, भिलाई-3 के कोषाध्यक्ष व सलाहकार हैं। वर्ष 2019 2020 के कुम्हारी चुनाव में वार्ड 11, 12 व 13 का चुनाव संचालन किया। 2020 में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बने। पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति के विधि सलाहकार हैं।
इन्हीं तमाम विशेषताओं के चलते उन्होंने अपन समर्थकों की डिमांड पर लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है। भिलाई न्यूज से चर्चा करते हुए एलबी वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है, और टिकट मांगने का अधिकार सबको है। मेरे साथियों ने मुझे इस योग्य समझा और मुझे टिकट मांगने के लिए प्रेरित किया, इसलिए आज में मैदान में हूं, और पूरे दमखम के साथ टिकट मांग रहा हूं। पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया तो निश्चित रुप से दुर्ग लोकसभा कांग्रेस के खाते में जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ मुद्दे कई हैं, आने वाले समय में जनता को समझ में आएगा कि भारत की एकता अखंडता सिर्फ कांग्रेस की अक्षुण रख सकती है। भारत का वास्तविक विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। भाजपा तो छलावा करती है।
वाल रायटिंग बना चर्चा का विषय
यदि आप दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के किसी हिस्से में घूम रहे हो तो, आपको जगह जगह एलबी वर्मा की वाल रायटिंग दिख जाएगी। यह वाल रायटिंग दुर्ग भिलाई में चर्चा का विषय बन गई है।