Bhilai News-श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश अभियान…चरोदा भिलाई के संयोजक बने ठाकुर संजय सिंह…पढ़िए किसको किसको मिला दायित्व

 Bhilai News-श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश अभियान…चरोदा भिलाई के संयोजक बने ठाकुर संजय सिंह…पढ़िए किसको किसको मिला दायित्व

 

भिलाई। अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। जिसका प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है। जिसके लिए रामभक्त घर घर अक्षत निमंत्रण और मंदिर का छाया चित्र ले कर जाने वाले हैं । यह अभियान इतना बड़ा है कि पूरे भारत वर्ष में इसके लिए लाखों संयोजक और सहसंयोजक बनाये गए है।

जो अखिल भारतीय स्तर से लेकर प्रान्त विभाग जिला नगर ग्राम मोहल्ला और गली समिति बना कर राम भक्त घर घर तक आमंत्रण के लिए पहुचने वाले हैं और 22 तारीख के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को त्योहार के रूप देने में लगे हुए हैं। जिसमे चरोदा भिलाई में भी नगर समिति का गठन किया गया है। जिसके संयोजक ठाकुर संजय को बनाया गया है। सहसंयोजक के रूप में तोरण सोनी, पुष्पराज राजपूत, नारायण रेड्डी और मातृशक्ति में प्रेमलता चंद्राकर, श्याम सुंदर जायसवाल, अनूप कुमार चतुर्वदी, पीएन शर्मा, गजानंद महाराज, रामायण सिंह, सुरजीत वर्मा, सोहनलाल, मोनेश गौतम, रुपेंद्र यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रमोद वर्मा, दुलार साहू, दिलीप साहू, भीम सोनवानी, दयादास साहू, वेद प्रकाश पाण्डेय, ज्ञानदास मानिकपुरी, प्रदीप जायसवाल, सजन कुमार माली को दायित्व दिया गया है

Share

Related post