Politics News-प्रचंड बहुमत से लौटेगी कांग्रेस की सरकार…छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा भूपेश बघेल पर कायम-एलबी वर्मा
भिलाई। छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है। छत्तीसगढ़ की जनता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा कायम है। छत्तीसगढ़ के हर हिस्से से जो रुझान मिल रहा है, उससे तय है कि कांग्रेस इस बार 75 प्लस सीट लेकर इतिहास रचेगी।
अधिवक्ता तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एलबी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो काम किया है, वह अद्भूत है। जो काम पिछले 15 साल में नहीं हुआ वह काम भूपेश सरकार ने पांच साल में करके दिखा दिया। किसान हितैषी कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में अनेक काम किए। इसलिए कांग्रेस कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस सरकार ने गाय, गोबर, गांव के लिए काम किया। राजीव गांधी गोधन योजना ने गाय के गोबर का महत्व बताया। भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति की न केवल रक्षा कि अपितु उसे देश विदेश तक पहुंचाकर छत्तीसगढ़ को गौरवंवित किया। आज भूपेश बघेल सरकार से हर वर्ग के लोग खुश है। इसलिए सभी वर्ग के लोगों ने कांग्रेस को वोट किया, और कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।