Ahiwara News- अहिवारा में जीत का रिकार्ड बनाएंगे भाजपा प्रत्याशी कोर्सेवाड़ा…अहिवारा के हर गांव, गली, कस्बे, नगर डगर में भाजपा ही भाजपा…गुरूजी की सहजता और सरलता करेगी जीत को और बड़ा- रविशंकर सिंह
भिलाई। अहिवारा विधानसभा चुनाव संयोजक रविशंकर सिंह ने कहा कि अहिवारा में जो माहौल दिख रहा है, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि इस बार अहिवारा में भाजपा जीत के सारे रिकार्ड तो तोड़ देगी। अहिवारा के गांव, गली, नगर, डगर, हर कस्बे में सिर्फ भाजपा ही भाजपा नजर आ रही है। पहली बार एेसा हुआ है कि कांग्रेस यहां दौड़ में भी नजर नहीं आ रही है।
रविशंकर सिंह ने कहा कि अहिवारा के कांग्रेसी विधायक तथा पीएचई मंत्री रुद्र गुरु कांग्रेस के लिए इतने गड्ढे करके गए कि जिसे पाटना कांग्रेस के लिए संभव नही हैं। उन्होंने कहा कि 2008 में भाजपा के अहिवारा से प्रथम विधायक रहे डोमन लाल कोर्सेवाड़ा द्वारा कराए गए विकास कार्य को जनता आज भी याद करती है। 2013 से लेकर अब तक गुरुजी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उनकी सहजता और व्यवहारिता ने लोगों के दिलों में अलग स्थान बनाया है। इसलिए डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को जनता हाथों हाथ ले रही है। माहौल देखकर एेसा लग रहा है कि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा भाजपा के साथ साथ जनता के भी अधिकृत प्रत्याशी हैं।
उन्होंने कहा कि वैसे भी छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार की झूठ लबारी से उब चुकी है। अब जनता परिवर्तन के मूड़ में है। परिवर्तन की लहर साफ दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ की जनता मोदी की गारंटी के साथ है। अहिवारा में भाजपा प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेगी।