जोगीमय हुआ छावनी…भिलाई की चुनावी गणित से पॉलिटिकल पंडित भी चकराए…जहीर का दावा, भिलाई की जनता 3 दिसंबर को दोबारा मनाएगी दिवाली,ज़हीर की जीत को लेकर आश्वस्त हैं खुर्सीपारवासी

 जोगीमय हुआ छावनी…भिलाई की चुनावी गणित से पॉलिटिकल पंडित भी चकराए…जहीर का दावा, भिलाई की जनता 3 दिसंबर को दोबारा मनाएगी दिवाली,ज़हीर की जीत को लेकर आश्वस्त हैं  खुर्सीपारवासी

 

भिलाई। भिलाई चुनावों के मद्देनजर चुनावी सर्वे एजेंसियां जिस तेजी के साथ अपने पूर्वानुमानों को अदल-बदल रही हैं, वह देखना वाकई दिलचस्प है। मजे की बात यह है कि ये बदलाव ज़हीर खान के नामांकन पत्र दाखिल करने के कुछ ही दिनों के भीतर देखने में आए हैं। हालांकि सामान्य समझ यह बताती है कि ज्यादातर मतदाता वास्तविक चुनाव से कुछ ही दिन पहले अपना मन बनाते हैं। लेकिन अगर सर्वे की मानें, तो यही लगता है कि भिलाई के मतदाताओं ने चुनावी विश्लेषकों को चकरा कर रख दिया है। भिलाई में पहले सीधे मुक़ाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच था पर ज़हीर ने नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात् जो दमख़म दिखाया है उससे सभी पॉलिटिकल पंडित भी चकरा गए हैं,ज़हीर का जनसम्पर्क लगातार जारी है ख़ुर्शीपार जोन 1, जोन 2, जोन 3, छावनी में ज़हीर ने डेरा डाल दिया है, सुबह से शाम तक जनसम्पर्क कर रात को इन सभी क्षेत्रों में लगातार बैठक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करते नजर आ रहे हैं, साथ ही अलग अलग समाज के प्रमुखों के साथ लगातार बैठक भी जारी है, जनसम्पर्क व बैठक के दौरान ज़हीर लगातार क्षेत्र से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे हैं,

आज ख़ुर्शीपार जोन-3,छावनी क्षेत्र में जनसम्पर्क यात्रा कर सेक्टर – 1 मे जनसम्पर्क यात्रा को विराम दिया गया, बुजुर्गों व महिलाओं का बढ़चढ़कर समर्थन देखने मिल रहा है सभी इस बार नये विकल्प हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह पर ईवीएम में एक नंबर पर बटन दबाकर ज़हीर खान को विजयी बनाने साथियों को प्रेरित कर रहे हैं।

Share

Related post