Patan Bjp News-पाटन उत्तर मण्डल भाजपा प्रत्याशी का धूआंधार प्रचार जारी-मिल रहा भारी जनसमर्थन…मोदी की गारंटी से अब महिलाओं की सुधरेगी आर्थिक स्थिति- विजय बघेल

 Patan Bjp News-पाटन उत्तर मण्डल भाजपा प्रत्याशी का धूआंधार प्रचार जारी-मिल रहा भारी जनसमर्थन…मोदी की गारंटी से अब महिलाओं की सुधरेगी आर्थिक स्थिति- विजय बघेल

 

पाटन । विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का प्रचार प्रसार धूआंधार तरीके से जारी है । जनता का खूब समर्थन मिला रहा है। शुक्रवार को जन आशीर्वाद कार्यक्रम उत्तर मण्डल के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ग्राम खुड़मुड़ा से शुरू किया गया। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर जनता से कहा कि ये जीत मेरी नहीं,पाटन विधानसभा के जनता की जीत होगी । ये जीत मेरी नहीं छत्तीसगढ़ से भय भ्रष्टाचार और घोटाले की कांग्रेस सरकार से मुक्ति की जीत होगी । छत्तीसगढ़ की जनता के साथ पूरे पांच साल तक छलावा किया है गया । बुजुर्ग, युवा,किसान, महिलाएं सभी वर्ग परेशान हैं! ये जो कहते हैं वो करते नहीं है ।

भाजपा में मोदी की गारंटी हम जो कहते हैं। दो साल में एक लाख लोगों को रोजगार देंगे । प्रति व्यक्ति को मुफ्त में पांच किलो राशन पूरे पांच साल तक मिलेगा । साथ ही पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे । मजदूरों का दस लाख रुपए का पीएम स्वास्थ्य बीमा योजना से दस लाख का मुफ्त इलाज होगा!अब बच्ची जो पैदा होगी लखपति पैदा होगी । डेढ़ लाख रुपए जवान होने पर मिलेगा। विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए महीने का साल का बारह हजार रुपए दिया जाएगा। किसानों का धान खरीदी केन्द्रों में 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की जाएगी, वह भी एक मुश्त। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है! जनता कांग्रेस के झूठे वादे में नही आने वाली है ।

Share

Related post