Bhilai News-जिय हो बिहार के लाला…भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार तथा सांसद मनोज तिवारी का 10 नवंबर को भिलाई में रोड शो…वैशाली नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के लिए करेंगे वोट की अपील
भिलाई। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार, सांसद तथा दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी 10 नवंबर को भिलाई आ रहे हैं। वे भिलाई में रोड शो करेंगे। मनोज तिवारी यूपी बिहार के निवासियों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी काफी लोकप्रिय है। मनोज तिवारी के रोड शो को लेकर यूपी बिहार के मतदाताओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
मनोज तिवारी का रोड शो शुक्ववार दोपहर दो बजे रावण भाठा सुपेला से शुरू होकर लक्ष्मी नगर मार्केट, इंदिरा चौक, परदेशी चौक, जलेबी चौक, जेपी चौक होते हुए कैंप स्थित शीतला मंदिर पहुंचेगा। जहां रोड शो का समापन के बाद आम सभा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि मनोज तिवारी फिल्मी कलाकर के साथ साथ लोकप्रिय गायक है। उनका गाना जिय हो बिहार के लाला आज भी देश विदेश में खूब सूना जाता है। मनोज तिवारी का युवा वर्ग में बड़ा क्रेज है। उनके भिलाई आने की खबर सुनकर भिलाई वासी बेहद उत्साहित हैं।