Bhilai Politics-तीसरे दल के दमदार दखल से भिलाई में रोचक हो गया मुक़ाबला,जोगी कांग्रेस दे रही है कड़ी टक्कर…ज़हीर की जनसम्पर्क यात्रा में उमड़ती भीड़ कांग्रेस व भाजपा के लिए बड़ी चुनौती…पांच साल बनाम पन्द्रह साल की लड़ाई में भारी दिख रहा है नया चेहरा…कांग्रेस भाजपा से उब चुकी है जनता : ज़हीर
भिलाई। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी ज़हीर खान की जनसम्पर्क यात्रा लगातार जारी है। इसी क्रम आज जोगी कांग्रेस की जनसम्पर्क यात्रा पहुंची भिलाई के ख़ुर्सीपार क्षेत्र वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर,जहां रैली में बढ़ चढ़कर वार्डवासीयों ने हिस्सा लिया, लोगों ने कहा पांच साल बनाम पंद्रह साल की लड़ाई में भारी दिख रहा है नया चेहरा, इस बार ज़हीर को ही मौक़ा देना है।
यात्रा के दौरान कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ गजब का महौल देखाने मिल रहा है, लोग हाथ पकड़ कर ज़हीर को कांग्रेस व भाजपा की नाकामी दिखाते हैं, और ज़हीर को साथ देने की बात करते हैं, तीसरे दल के दमदार दखल से भिलाई में रोचक हो गया मुक़ाबला,जोगी कांग्रेस से ज़हीर खान कड़ी टक्कर अब कड़ी टक्कर दे रहे हैं देखना दिलचस्प होगा कि अब ऊँट किस करवट बैठता है