Vaishali Nagar-वैशाली नगर के भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन को सभी वर्ग के लोग दे रहे हैं, स्वस्फूर्त समर्थन…लोगों ने कहा किसी प्रत्याशी के पक्ष में एेसा उत्साह और एेसा माहौल नहीं देखा…लगातार जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं रिकेश
भिलाई। वैशाली नगर के भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन का धूंआधार जनसंपर्क जारी है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी ने खम्हरिया, जुनवानी तथा कैंप क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में स्वस्फूर्त लोग आकर रिकेश सेन को जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी प्रत्याशी के पक्ष में आज तक एेसा माहौल और उत्साह नहीं देखा। रिकेश को सभी समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है।
भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन ने बुधवार सुबह भिलाई नगर निगम के वार्ड तथा वैशाली नगर विधानसभा के खम्हरिया व जुनवानी में जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी का लोगों ने उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत रिकेश सेन ने लोगों को बताया कि वैशाली नगर विधानसभा को आप सबके आशीर्वाद से भाजपा फिर से जीतने जा रही है। इस बार एतिहासिक व प्रचंड जीत होगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने घोषणा पत्र के माध्मम से 31 सौ रुपये में धान खरीदी, महिलाओं को हर महीने एक हजार, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, पीएम आवास, बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी दी है। इसलिए आज पूरे छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी के संकल्प के साथ है।
उन्होंने कहा कि वैशाली नगर वैसे भी भाजपा का गढ़ माना जाता है। इसलिए इस बार जीत का अंतर सारे रिकार्डों को ध्वस्त कर देगा। जनता कांग्रेस के रोज रोज के भ्रष्टाचार से उब चुकी है। खम्हरिया व जुनवानी के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कैंप क्षेत्र का दौरा किया। जनसंपर्क में उनके साथ स्थानीय नागरिक, छाया पार्षद राकेश धनकर,निलेश साहू, हरि साहू, चंदन यादव, पूनम पालीवाल, कुमारी बाई साहू, त्रिलोक यादव, इंद्रवती धनकर , मंजू दूबे, मिथिला खिचरिया, स्वीटि कौशिक, ललीता पिल्ले, अनुपमा शुक्ला, अन्नू राणा, सरला आचार्य, गीता विश्वकर्मा, लक्ष्मी सागरवंशी, समेत अनेक लोग साथ थे।