Vaishali Ngar-वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने किया धुआंधार प्रचार, कार्यकर्ताओं में किया उत्साह का संचार,200 यूनिट तक मिलेगी बिजली मुफ्त: मुकेश चंद्राकर
भिलाई। कांग्रेस प्रत्याशी ने आज सुबह हाउसिंग बोर्ड गरूद्वार में दर्शन कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 से विधायक प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने वार्ड 17 और वार्ड 18 में चुनावी जनसंपर्क किया जहां क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व मतदाताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।
जनसंपर्क अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 17 एवं वार्ड 18 के शास्त्री नगर,परदेशी चौक,स्पर्श हॉस्पिटल, बमलेश्वरी मंदिर,आमद भवन,5 रास्ता हनुमान मंदिर,गांधी चौक,कर्मा विद्यालय, नेहरू भवन,हाडवेयर लाईन में आज जन जन से मुलाकात कर सहयोग और समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान मुकेश चंद्राकर ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान योजना, गोधन न्याय योजना सहित शिक्षा, स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर मुकेश चंद्राकर जी के साथ पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, एमआइसी मेंबर लालचंद वर्मा,केशव चौबे,विनोद यादव,प्रवक्ता राजेश शर्मा,मनोज मिश्रा,मोहन लाल गुप्ता, राधेकान्त मिश्रा,हीरा लाल साहू,अनुराग साहू,निरंजय बिसाई,गोबिंद कोशले,विष्णु वारले,समरवीर सिंह,राजकुमार चौधरी,दुर्गेश ताम्रकार,राम प्रकाश मिश्रा,देरेश्वर बंजारे,ललित पाल,अली हुसेन सिद्दीकी,रामसिया गुप्ता,रामायण साव , अमरजीत गोरे,लाल चंद्रवंशी,अनिल वर्मा,जितेंद्र वर्मा,श्रीमती मंजू,टिकेश्वरी वर्मा,रजनी वर्मा,धन्नवंत्री वर्मा,अनमोल अजीत,युवराज सिंह, सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, बूथ अध्यक्ष सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें।