Politics News-वैशाली नगर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला…सिम्पलेक्स ग्रुप की चेयरपर्सन संगीता शाह ने भारी भीड़ के साथ भरा नामांकन…कहा व्यवस्था परिवर्तन के लिए मातृशक्ति का चुनाव लड़ना जरुरी…वैशाली नगर की जनता की मांग पर भरा नामांकन…जानिए क्या बनेगा चुनावी समीकरण

 Politics News-वैशाली नगर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला…सिम्पलेक्स ग्रुप की चेयरपर्सन संगीता शाह ने भारी भीड़ के साथ भरा नामांकन…कहा व्यवस्था परिवर्तन के लिए मातृशक्ति का चुनाव लड़ना जरुरी…वैशाली नगर की जनता की मांग पर भरा नामांकन…जानिए क्या बनेगा चुनावी समीकरण

 

भिलाई( भिलाई न्यूज डेस्क) । आखिरकर सिम्पलेक्स ग्रुप की चेयरपर्सन संगीता शाह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। उनकी रैली में आम से लेकर खास वर्ग की भारी भीड़ उमड़ी । बता दें कि संगीता शाह भारतीय जनता पार्टी से टिकट की प्रबल दावेदार थी। चुनाव की घोषणा के पूर्व उन्होंने सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया था। कैंप से लेकर, सुपेला, कोहका, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कुरूद, जुनवानी सभी जगह पर पहुंची। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, वे भी एक तरह से शांत रहकर पार्टी के पुर्नविचार का इंतजार कर रही थी, आखिरकर जनता की मांग पर उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय ले लिया। संगीता शाह के पर्चा दाखिल करने के बाद से वैशाली नगर के चुनावी गणित की समीक्षा शुरू हो गई है। चर्चा है कि वैशाली नगर में मुकाबला अब त्रिकणीय होगा।

सोमवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया। लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। बैकुंठधाम से नामांकन रैली निकली। नामांकन में बड़ी संख्या में शामिल युवा, बुजुर्ग, महिलाएं पूरे जोश खरोश के साथ नारे लगा रहे थे। रैली बैकुंठधाम से होते हुए राम नगर, परदेशी चौक बघवा मंदिर, गदा चौक, नेहरू नगर से दुर्ग कलेक्टर पहुंची। जहां संगीता शाह ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद भिलाई न्यूज से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर उन्होंने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। यह चुनाव वैशाली नगर की जनता लड़ेगी। जनता ने सिर्फ मुझे चेहरा बनाया, प्रत्याशी तो वैशाली नगर की एक एक जनता है। वैशाली नगर के अधूरे विकास को पूरा करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आई हूं। वैशाली नगर का विकास उनकी प्राथमिकता है, इसे वह पूरा करके रहेंगी।

 

Share

Related post