Big News- सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी संगीता शाह..बैकुंठधाम से निकलेगी महारैली…संगीता शाह ने कहा व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ सोमवार को नामांकन दाखिल करने जा रही हैं
भिलाई। सिम्पलेक्स ग्रुप की चेयरपर्सन संगीता केतन शाह सोमवार को मेगा शो करने जा रही है। सोमवार को वह बैकुंठधाम से महारैली निकालकर वैशाली नगर विधानसभा के लिए नामंकन दाखिल करेंगी। संगीता शाह ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ वह चुनाव लड़ने जा रही है। व्यवस्था परिवर्तन का एक मात्र विकल्प है मातृशक्ति।
बता दें कि संगीता शाह ने वैशाली नगर से भारतीय जनता पार्टी की प्रबल दावेदार थी। चुनाव के पूर्व उनके धुआंधार जनसंपर्क ने विरोधियों की नींद उड़ा दी थी। संगीता शाह ने इस दौरान पूरे वैशाली नगर क्षेत्र का सघन जनसंपर्क किया, हर वर्ग से मुलाकात की। उनके धूआंधार जनसंपर्क ने उनके पक्ष में खासा माहौल बना दिया था। टिकट की आस में बैठी संगीता शाह को जब टिकट नहीं मिला तो वैशाली नगर की आम जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रिरत किया। वैशाली नगर की जनता की मांग पर संगीता शाह ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया है.
सोमवार सुबह 9 बजे बैकुंठधाम से महारैली का आयोजन किया गया है। जो बैकुंठधाम से होते हुए राम नगर रोड, राम नगर बघवा मंदिर, गदा चौक, नेहरू नगर चौके होते हुए दुर्ग पहुंचेगी।