Politics News-कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को मिल रहा अपार समर्थन…वैशाली नगर विधान सभा के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार पहुंच कर वार्ड वासियों से कर रहे हैं मुलाकात…महिलाओं ने कुमकुम तिलक लगाकर दिया जीत का आशीर्वाद

भिलाई। वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर जनसंपर्क काफिला पहुंचा शनिवार को केम्प 1 के वार्ड 27 पहुंचा। जहां मां काली के मंदिर में अपने विजय की आराधना कर श्री चंद्राकर ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को प्रारंभ किया। नेहरू चौक स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने मुकेश चंद्राकर का जोश के साथ स्वागत किया ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़े ।
जनता भी अपने प्रिय नेता को अपने द्वार पर खड़े देखकर बड़ी उत्साहित हुई एवं कुमकुम तिलक लगा कर और पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया । मुकेश चंद्राकर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था चल रहा था। जिसमें बड़ी मात्रा में महिलाएं शामिल थी । इसी बीच मुकेश चंद्राकर ने कैंप वन में स्थित बाबा साहब अंबेडकर भवन में जाकर भगवान बुद्ध, बाबा साहब अंबेडकर एवं सावित्रीबाई फुले जी की छायाचित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूरा वातावरण मुकेश चंद्राकर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा । उक्त अवसर पर छाया पार्षद जोहन सिन्हा, मृत्युंजय भगत,बद्री बघेल,नीलांबर सिंह,कीर्ति सिंह,आशा, विनोद बघेल, मेरिक सिंह एवं राजेश कुमार साहू ,शैलेंद्र कुमार साहू, सनिश नेताम,उपस्थित थे।