Bhilai News-25 नवंबर को यात्री ट्रेन में नागपुर से रायपुर आएंगे रेलमंत्री वैष्णव…रुट के सभी स्टेशनों को चकाचक करने में जुटा महकमा…कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर अलर्ट रहने का निर्देश…भिलाईवासियों को रेलमंत्री से एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की उम्मीद…पढ़िए खबर
भिलाई। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 25 नवंबर को यात्री ट्रेन में सफर करते हुए नागपुर से रायपुर आएंगे। इस आशय की सूचना मिलते ही रुट के सभी छोटे बड़े स्टेशन की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था चाक चौबंद करने में अधिकारी जुट गए हैं। इसी के साथ कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। विभागीय स्तर से मिले मैसेज के अनुसार रेलमंत्री का 24 नवंबर को नागपुर आगमन आगमन हो रहा है। जबकि 25 को वे रेलमार्ग से गोंदिया, डोंगरगढ़, दुर्ग होते हुए रायपुर पहुंचेंगे। इस बीच रेल मंत्री कुछ स्टेशनों का निरीक्षण कर सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी अधिकारिक सूचना नहीं है। बावजूद इसके स्थानीय अधिकारी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल्ली से हवाई यात्रा के जरिए 24 नवंबर की रात 9.40 बजे नागपुर आगमन होगा। वे नागपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन रेलवे स्टेडियम में आयोजित एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 8 से 9.30 बजे तक चलेगा। इसके पश्चात वे 9.50 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से किसी उपयुक्त यात्री ट्रेन में सवार होकर रायपुर के लिए कूच करेंगे। रेलमंत्री दोपहर 1.15 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। रायपुर में घंटे भर रहने के बाद 2.15 बजे रेलमंत्री श्री वैष्णव हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के इस प्रवास को लेकर जारी सूचना पत्र में वैसे तो ट्रेन से उतरकर किसी स्टेशन के निरीक्षण का स्पष्ट उल्लेख नहीं है। बावजूद इसके बिलासपुर जोन स्तर के आला अधिकारियों के निर्देश पर रायपुर व नागपुर डिवीजन के अधिकारी रुट के सभी छोटे बड़े स्टेशन को चकाचक करने में जुट गए हैं। आईओडब्लयू विभाग प्लेटफार्म में टूटे हुए टाइल्स को बदलने के साथ ही पेयजलापूर्ति को व्यवस्थित बना रहा है। भवनों का रंग रोगन भी किया जा रहा है। सिग्नल विभाग के कर्मचारी लोकेशन बाक्स और मोटर पाइंट की पेंटिंग के साथ ही अन्य संधारण कार्य कर रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिक जनरल के कर्मचारी बिजली संबंधी संधारण कार्य करने में जुटे हुए हैं। ट्रैकमैन की गैंग अपने अपने सीमा क्षेत्र में रेल पटरियों के किनारों पर झाड़ियों की कटाई छंटाई और साफ सफाई में जुटी हुई है।