Bhilai News-वैशाली नगर विधायक का प्रेम अवतार…साइकिल लेकर स्टेज पर चढ़े…फ्रेंडशीप टोपी पहनकर मैंने प्यार किया स्टाइल में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री को कर दिया दोस्ती का इजहार…तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब…भाग्यश्री व ओपी चौधरी के साथ लोगों ने जमकर लगाए वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे…पढ़िए खबर

 Bhilai News-वैशाली नगर विधायक का प्रेम अवतार…साइकिल लेकर स्टेज पर चढ़े…फ्रेंडशीप टोपी पहनकर मैंने प्यार किया स्टाइल में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री को कर दिया दोस्ती का इजहार…तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब…भाग्यश्री व ओपी चौधरी के साथ लोगों ने जमकर लगाए वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे…पढ़िए खबर

 

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने एेलान किया कि 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री शामिल होंगी। पूरे शहर में मानो माहौल बन गया। 14 अगस्त को वैशाली नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। भाग्यश्री को देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा। भाग्यश्री तिरंगा रैली में विधायक रिकेश के साथ पूरे शहर में घूमी। वितमंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए।

बता दें कि 15 अगस्त को घर घर तिरंगा अभियान के तहत जगह जगह तिरंगा रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री को तिरंगा यात्रा मेें शामिल होने का न्योता देकर माहौल बना दिया। 13 अगस्त को भाग्यश्री भिलाई पहुंच गई थी। वे विधायक के निज निवास पर रुकी। 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा के पहले गोल मार्केट वैशाली नगर में मंचीय कार्यक्रम हुआ। मैंने प्यार किया फिल्म का क्रेज का असर एेसा रहा कि भाग्यश्री को देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंच पर भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया के चुनिंदा गाने गए। विधायक रिकेश सेन ने फिल्म के एक सीने को दोहराते हुए साइकिल से मंच पर पहुंचे और भाग्यश्री को फ्रेंडशीप वाली टोपी पहनाई।

उसके बाद खुले वाहन में विधायक निवास लोकांगन से तिरंगा रैली शुरू हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, पुलिस के जवान, शामिल हुए। तिरंगा यात्रा वैशाली नगर के भगत सिंह चौक, इंदिरा चौक, गदा चौक, सुपेला चौक, नेहरू रोड, रावण भाठा, बंघवा मंदिर, स्पर्श अस्पताल, आजाद चौक मुक्तिधाम, कैंप एक मस्जिद, 18 नंबर रोड, सुभाष चौक, जलेबी चौक, लिंक रोड, विजय एप्रोच रोड, जनता मार्केट, शीतला मंदिर, मिलन चौक, युग निर्माण स्कूल से होते हुए बैकुंठधाम पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। तिरंगा रैली में पूर्व आइएएस व छत्तीसगढ़ शासन के वित मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

तिरंगा रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूरे समय भारत माता की जय, वंदे मातरम, घर घर तिरंगा के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। लोग भी घरों से निकलकर तिरंगा लहारते व नारे लगाते दिखे। कैंप व वैशाली नगर में कई स्थानों पर महिलाओं ने तिरंगा रैली पर पुष्प वर्षा की।

 

आजादी के नायकों के सम्मान में लोग इस अभूतपूर्व अभियान से जुड़ रहे हैं। हर घर तिंरगा लगाने का संकल्प ले रहे हैं। वितमंत्री ओपी चौधरी और फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने इस अभियान से जुड़कर इस भव्य बना दिया।

रिकेश सेन, विधायक

वैशाली नगर

Share

Related post