Big News- मच गया बवाल…कांग्रेस ने की वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की चुनाव आयोग से शिकायत…राहुल गांधी से लेकर सचिन पायलट तक कर रहे हैं आलोचना…कांग्रेस ने कहा माफी मांगे विधायक…रिकेश सेन का कांग्रेस पर पलटवार कहा पहले कांग्रेस ये बताए पीएम मोदी को मारने की बात कहने वाले इमरान मसूद को टिकट क्यों दिया…
भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का गर्दन काटने वाला बयान इन दिनों काफी चर्चे में है। कांग्रेस नेता विधायक के बयान पर चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं। विधायक से माफी मांगने की बात कह रहे हैं। वहीं विधायक रिकेश सेन अपने बयान पर अड़िग है। विधायक ने कहा कि माफी तो कांग्रेस के नेताओं को मांगनी चाहिए, जिन्होंने पीएम मोदी की बोटी बोटी काट देने का बयान देने वाले इमरान मसूद को टिकट दिया।
बता दें कि नववर्ष व हनुमान जंयती के अवसर पर दुर्ग में हिंदू युवा मंच द्वारा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि जान दे देना पर मतांतरण मत करना। साथ ही उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए यह कहा कि मतांतरण कराने वालों की गर्दन काट देना। इसका वीडियो प्रसारित होते ही बवाल मच गया। खासकर कांग्रेस नेताओं को इस बयान से काफी तकलीफ हुई। छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित राहुल गांधी तक ने इस पर टिप्पणी कर दी। सचिन पायलट ने तो चुनाव आयोग से शिकायत की है। वो वैशाली नगर विधायक से बयान वापस लेने तथा माफी मांगने की बात कह रहे हैं।
कांग्रेस के इस बयान पर विधायक रिकेश सेन ने पलटवार करते हुए कहा कि माफी तो कांग्रेस को मांगनी चाहिए। जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोटी बोटी काटने का बयान देने वाले इमरान मसूद को टिकट दिया। मैंने तो अपने बयान में किसी का नाम भी नहीं लिया। सिर्फ मतांतरण कराने वालों के लिए यह बयान दिया। रिकेश ने कहा कि यदि इमरान मसूद को टिकट देने को लेकर कांग्रेस सार्वजनिक तौर पर माफी मांगती है, तो वह भी माफी मांगने के लिए तैयार है।