Good News-भिलाई की समाजसेविका व उड़ान एक नई दिशा की संस्थापक निधि चंद्राकर को नईदिल्ली में मिला भारत गौरव सम्मान…फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी रहे मौजूद

 Good News-भिलाई की समाजसेविका व उड़ान एक नई दिशा की संस्थापक निधि चंद्राकर को नईदिल्ली में मिला भारत गौरव सम्मान…फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी रहे मौजूद

 

भिलाई (भिलाई न्यूज डेस्क) नई दिल्ली के कास्टिंटयूशन क्लब आफ इंडिया में एक भव्य कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु भिलाई छत्तीसगढ़ की निधि चन्द्राकर को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

निधि चन्द्राकर महिलाओं के शिक्षा रोजगार आत्मनिर्भरता के लिए कार्य कर रही है। उड़ान नई दिशा संस्था की संस्थापक अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की प्रदेश सचिव है। सम्मान समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियां आशुतोष राणा अभिनेता, सूर्य नारायण पाणिग्रही उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रिटेल बैंकिंग नई दिल्ली , स्वामी त्रिलोकी नाथ जी महामंडलेश्वर सिद्धेश्वर पीठ अनुराग बक्शी (आई आर एस ) की मौजूदगी में हुआ।

निधि चंद्राकर ने नेशनल ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी की चेयरमैन गुंजन मेहता तथा छत्तीसगढ़ स्टेट के चेयरमैन तरूण निहाल सहित अपनी पूरी टीम को धन्यवाद् दिया।

Share

Related post