Big News- गृहमंत्री विजय शर्मा ने जोगी दीपिका से की बात…कुशलक्षेम जाना तथा जल्द छत्तीसगढ़ लाने की बात कही… भारतीय दूतावास मस्कट में सुरक्षित है जोगी दीपिका…प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई

 Big News- गृहमंत्री विजय शर्मा ने जोगी दीपिका से की बात…कुशलक्षेम जाना तथा जल्द छत्तीसगढ़ लाने की बात कही… भारतीय दूतावास मस्कट में सुरक्षित है जोगी दीपिका…प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई

 

भिलाई । ओमान में बंदी जोगी दीपिका छत्तीसगढ़ सरकार के सफल प्रयास के बाद दूतावास पहुंच गई है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने मोबाइल पर जोगी दीपिका से बात की। कुशलक्षेम जाना तथा जल्द छत्तीसगढ़ लाने की बात कही। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ आने के बाद उनसे मिलकर यह जरुर बताएं कि उन्हें किस एजेंसी के माध्यम से ओमान भेजा गया था।

बता दें कि खुर्सीपार की जोगी दीपिका को होम मेड का काम करने के लिए केरल की एक एजेंसी के माध्यम से ओमान ले जाया गया था। जोगी दीपिका ओमान में जिस घर पर काम करती थी, उस घर मालिक ने दिसंबर तक 25 हजार रुपये पर महीने के हिसाब से वेतन भुगतान किया था। उसके बाद वेतन भुगतान बंद कर दिया तथा जोगी दीपिका के साथ लगातार मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। जोगी दीपिका ने वाट्सअप चैट तथा वीडियो कालिंग के माध्यम से यह सारी जानकारी अपने पति को दी थी।

मामला जब राज्य शासन के पास पहुंचा तब दीपिका को लाने का प्रयास तेज हुआ। गृहमंत्री विजय शर्मा ने खुद इस मामले की देखा। गृहमंत्री ने ओमान में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया । उसके बाद जोगी दीपिका को खोज निकाला गया। मंगलवार को जोगी दीपिका मस्कट स्थित भारतीय दूतावास पहुंच गई। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को जोगी दीपिका से बात की, तथा कहा कि उन्हें जल्द छत्तीसगढ़ लाने की पूरी प्रक्रिया की जा रही है। गृहमंत्री ने जोगी दीपिका से कहा कि छत्तीसगढ़ आने के बाद उनसे मिलने तथा यह बताने के लिए कहा कि किस एजेंसी के माध्यम से उन्हें ओमान भेजा गया था।

Share

Related post