Bhilai News-मिट रहा धरोहर…140 साल पहले ब्रिटिश काल में बना भिलाई रेलवे स्टेशन का भवन हो रहा जमींदोज…तात्कालीन बंगाल-नागपुर रेलवे की विरासत होने जा रही खत्म…अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगी दीर्घकालीन विकास की परिकल्पना साकार

 Bhilai News-मिट रहा धरोहर…140 साल पहले ब्रिटिश काल में बना भिलाई रेलवे स्टेशन का भवन हो रहा जमींदोज…तात्कालीन बंगाल-नागपुर रेलवे की विरासत होने जा रही खत्म…अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगी दीर्घकालीन विकास की परिकल्पना साकार

 

डीके साहू की खास रपट

भिलाई न्यूज डेस्क ब्रिटिश शासन में 140 साल पहले बना भिलाई रेलवे स्टेशन पर पुराना भवन ध्वस्त हो रहा है। यहां पर आधुनिक स्टेशन भवन बनाए जाने के कारण पुरानी बिल्डिंग को गिराया जा रहा है। इसके साथ ही तात्कालीन बंगाल-नागपुर रेलवे की एक विरासत खत्म होने जा रही है। यहां पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

पुरानी भिलाई और भिलाई-3 के नाम से पहचाने जाने वाले ‌भिलाई रेलवे स्टेशन की स्थापना अंग्रेजी काल में सन 1883 को हुई थी। तब यह स्टेशन बंगाल – नागपुर रेलवे का हिस्सा हुआ करता था। स्टेशन का भवन निर्माण ब्रिटिश काल में पत्थरों को जोड़ कर किया गया था। छत पर और खिड़की – दरवाजों पर लगी नक्काशीदार लकड़ियां आज भी ज्यों की त्यों है। लेकिन अब इस भवन को जमींदोज किया जा रहा है। मंगलवार को बिजली संयोजन अलग कर छत की सीट हटाने का काम शुरू हो गया है। अब भिलाई स्टेशन को आधुनिक स्टेशन की श्रेणी में बनाया जाएगा। स्टेशन का विस्तार कर वर्तमान जरुरतों की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में स्टेशनों तक पहुंचने में सुधार, मुफ्त वाई-फाई, वेटिंग रूम और शौचालयों जैसे जगहों को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्था भी इस मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्टेशन के पास अवांछित संरचनाओं को हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जायगा। मानकीकृत साइनेज, पैदल मार्ग और सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्था की जाएगी। योजना में महिलाओं और दिव्यांगों का भी ध्यान रखा गया है। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाएं जाएंगे।

नए भवन व प्लेटफार्म में शेड का विस्तार

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भिलाई रेलवे स्टेशन पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही नए भवन का निर्माण व प्लेटफार्म पर शेड का विस्तार कार्य शुरू हो गया है। भविष्य में स्थानीय कला और सांस्कृतिक तत्वों से स्टेशन को यात्रियों के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए सुसज्जित किया जाएगा। इन सारे कार्य को दक्ष पेशेवरों की सहायता से पूर्ण किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इसके अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है।

Share

Related post