Health News-भिलाई तीन इंदिरा पारा में हुआ आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन…बड़ी संख्या में आए लोग…होम्योपैथी,यूनानी तीनों चिकित्सा पद्धतियों से चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क सेवाएं…योग एवं प्रकृति चिकित्सा से जोड़ने का सफल प्रयास

भिलाई। बीते दो दिसंबर को भिलाई तीन इंदिरा पारा स्थित बीएसपी कोआपरेटिव क्रमांक 16 भिलाई 3 में विकासखंड स्तरीय द्वितीय चरण आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम भिलाई चरोदा निर्मल कोसले, विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि द्वय दिलीप पटेल, ,सतीश साहू, निज सचिव मनोज साहू, प्रेमलता चंद्राकर पार्षद वार्ड क्रमांक 16, फिरोज फारूकी पार्षद वार्ड क्रमांक 17, सुषमा जेठानी सामाजिक कार्यकर्ता के आतिथ्य में एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
आयुर्वेद ,होम्योपैथी,यूनानी तीनों चिकित्सा पद्धतियों से कुशल चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क सेवाएं ,परामर्श एवं औषधि वितरण काढ़ा वितरण नेत्र परीक्षण बीपी शुगर एवं सिकलिंग जांच की गई। जिसमें 471 आयुर्वेद ,109 होम्योपैथी ,98 यूनानी कुल 678 मरीजों का इलाज किया गया। 28 स्वर्ण प्राशन ,9 का प्रकृति परीक्षण, 57 नेत्र जांच 79 सिकलिंग जांच की गई। योग एवं वेलनेस सेंटर भिलाई 3 के द्वारा योग चिकित्सा एवं परामर्श ,आहार ,आसान ,की जानकारी दी गई।
प्रदर्शनी में मिलेटस से बनने वाले व्यंजन,पोषाहार थाली,संतुलित आहार ,घर घर आयुर्वेद ,घरेलू मसालों से आयुर्वेद चिकित्सा की जानकारी प्रदर्शित की गई,शिविर में प्रकृति परीक्षण के बारे में की प्रकृति परीक्षण के द्वारा भविष्य में होने वाले रोगों और आहार विहार,दिनचर्या,के द्वारा रोगों से बचाव निश्चित रूप से संभव है। अतः सभी लोगों को आयुष स्पेशियल्टी क्लीनिक भिलाई 3 कमरा न. 19 में जाकर सेवारत चिकित्सकों के द्वारा शीघ्र प्रकृति परीक्षण अनिवार्य रूप से कराना चाहिए ।
शिविर में डॉ अर्पिता शर्मा (शिविर प्रभारी ), डॉ रामस्वरूप मरकाम, डॉ भावना पाल , डॉ सुकांत भूनिया, डा अनुपमा नायक, डा शिवानी सिंह, .डा रुबीना शाहीन अंसारी, डा नितिन कश्यप, डॉ आकांक्षा मिश्रा, डा. अमित वासनिक, योग चिकित्सक देव कुमार देवांगन ,जालेंद्र उइके, गजानन सिन्हा ऋतुकेतु साहू, कुसुमलता चौबे, दिनेश बावनकर ,विजय साहू ,राजू यादव, पुष्प परगनिया ,जसविंदर कौर, नेत्र परीक्षण थानेदारी साहू, पी .स्वामी ,भास्कर कोटराने ,पैथोलॉजी ,रिंकू यादव ,विनय निर्मलकर,जय सिंह कोठारी ,उषा निर्मलकर लक्ष्मण ,राधेश्याम ठाकुर ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
बीएमओ डॉक्टर बी कठौतिया ,डॉक्टर आदित्य शर्मा, डॉक्टर नितिन कश्यप, सैयद असलम बीईटीओ एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।