Good News-एसआर हॉस्पिटल की तरफ से निःसंतान दंपत्तियों के लिए खुशखबरी…सीनियर इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट द्वारा शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा निःशुल्क परीक्षण

 Good News-एसआर हॉस्पिटल की तरफ से निःसंतान दंपत्तियों के लिए खुशखबरी…सीनियर इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट द्वारा शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा निःशुल्क परीक्षण

 

भिलाई । एसआर हास्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर चिखली धमधा रोड़ दुर्ग एवं पहलाजानी I.V.F. सेन्टर के सयुंक्त तत्वाधान में दिनांक 29 दिसम्बर 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।

उक्त शिविर का आयोजन एसआर हॉस्पिटल परिसर चिखली दुर्ग में किया गया है। उक्त शिविर में निःसंतान दंपत्तियों व स्त्री रोग से सम्बंधित मरीजों को सीनियर इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. नमिता चंद्राकर द्वारा निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी ।

पहलाजानी I.V.F. सेन्टर की डाॅयरेक्टर मध्य भारत की सुप्रसिद्ध डॉ.नीरज पहलाजानी ने बताया गया है कि पहलाजानी I.V.F. सेन्टर द्वारा I.V.F. एवं I.O.U. एडवांस पद्धति द्वारा अनेक निःसंतान दम्पत्तियों को पहलाजानी I.V.F. सेन्टर द्वारा संतान प्राप्ति कराई गई है। कहा कि उन निःसंतान दम्पतियों को संतान प्राप्ति के बाद जो खुशी मिलती है वही मेरे जीवन की सार्थकता है

एसआर हॉस्पिटल के चेयरमेन संजय तिवारी ने क्षेत्र की सम्मानित जनता व क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधिओं से अपील की है कि उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ निःसंतान दम्पत्तियों को पहुंचने में मदद करें।

Share

Related post