Good News- एसआर हॉस्पिटल चिखली में 5 दिसंबर से सात दिसंबर तक तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर…सोनोग्राफी कलर डापलर जांच मात्र 200 रुपए में…एमआरआई व सीटी स्कैन में 40 प्रतिशत की छूट, आप भी उठाए लाभ…जानिए और क्या क्या

 Good News- एसआर हॉस्पिटल चिखली में 5 दिसंबर से सात दिसंबर तक तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर…सोनोग्राफी कलर डापलर जांच मात्र 200 रुपए में…एमआरआई व सीटी स्कैन में 40 प्रतिशत की छूट, आप भी उठाए लाभ…जानिए और क्या क्या

 

दुर्ग (भिलाई न्यूज) एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर धमधा रोड चिखली दुर्ग के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल परिसर में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।

उक्त शिविर दिनांक 5 एवं 6 एवं 7 दिसंबर को किया जाएगा । शिविर का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे दोपहर तक रहेगा ।

उक्त शिविर में ओ.पी.डी. परामर्श नेत्र परीक्षण दंत परीक्षण ब्लड प्रेशर शुगर परीक्षण फिजियोथैरेपी व अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएगी l

अस्पताल के सिनीयर रेडियोलाजिस्ट डॉ आर के दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनोग्राफी कलर डॉपलर की जांच मात्र 200 रुपये एवं एक्स-रे जांच मात्र 100 रुपये तथा चश्मा फ्रेम सहित मात्र 200 रुपये में शिविर के दौरान दिया जाएगा ।

डाॅ विश्वामित्र दयाल ने उक्त शिविर में हाइड्रोसील मोतियाबिंद नसबंदी बच्चेदानी का ऑपरेशन नॉर्मल डिलीवरी सिजीरियन डिलीवरी का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा जानकारी प्रदान की ।

सभी ऑपरेशन के लिए दवाइयां एवं खून पेशाब जांच ब्लड जांच का पैसा मरीज को देना होगा एवं सभी आपरेशन के लिए मरीजों को 24 घंटे पूर्व रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है l साथ ही शिविर में ब्लड टेस्ट में 40% की छूट एवं दवाइयों में 15% की छूट एवं MRI व CT स्कैन की जांच में 40% की छूट प्रदान की जाएगी l

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस पी केसरवानी ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है

Share

Related post