Crime Breaking-अवतार मरकाम हत्याकांड दुर्ग…चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार…जानिए किस बात पर हुई हत्या, अफेयर का भी एंगल, आखिर नकाबपोश आरोपियों तक किस क्लू के सहारे पहुंची पुलिस…पढ़िए अपराध की सनसनीखेज खबर

भिलाई । मोहन नगर थाना क्षेत्र के आदतन गुंडा बदमाश अवतार मरकाम की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश जा रही है। आरोपियों और अवतार के बीच काफी लंबे समय से विवाद चला रहा था। होली के दिन अवतार ने मुख्य आरोपी के एक दोस्त की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद सभी आरोपितों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और उसी के तहत उसे शुक्रवार की रात को इंदर ढाबा के पास बुलाकर उसकी हत्या कर दी।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अवतार मरकाम हत्याकांड में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर तपन सरकार के भांजे प्रेम नगर सिकोलाभाठा दुर्ग निवासी आकाश मजुमदार उर्फ सोना (36), हनोदा रोड गैलेक्सी अटल आवास पद्मनाभपुर निवासी मुकेश चौहान उर्फ चीरा (22), वाम्बे आवास उरला दुर्ग निवासी अमन साहू उर्फ मशान (25) और आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे सिकोला बस्ती दुर्ग निवासी होरी लाल पटेल उर्फ बाती (25) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी सिकोलाभाठा दुर्ग निवासी दीपक ठाकुर (27) की तलाश जारी है।
ये हैं हत्या का कारण. एेसे रची साजिश
उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक ठाकुर और अवतार मरकाम का पुराना विवाद था। करीब साल भर पहले अवतार मरकाम ने दीपक ठाकुर से मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया था। अवतार ने पूर्व में मुकेश चौहान उर्फ चीरा से भी मारपीट किया था। हत्या के प्रयास के मामले में वो तीन सप्ताह पहले जेल से छूटा था। होली के दिन उसने दीपक ठाकुर से दोस्ती रखने के गुस्से में होरीलाल पटेल उर्फ बाती से भी मारपीट की थी। इसी के चलते आरोपियों ने अवतार मरकाम की हत्या की साजिश रची। इसमें उसने अमन साहू उर्फ मशान और आकाश मजुमदार उर्फ सोना को भी शामिल किया। योजना के तहत आकाश मजुमदार उर्फ सोना ने 28 मार्च की रात को अवतार मरकाम को फोन किया और उसे इंदर ढाबा के पास बुलाया। अवतार अपने घर के पास ही बैठकर शराब पी रहा था। आकाश का फोन आने पर वो वहां पर चला गया। वहां पर योजना के तहत पहले से उपस्थित अन्य आरोपी अपने मुंह पर गमछा बांधकर छिपे हुए थे। उन्होंने अवतार को देखते ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में अवतार को श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी।
बाक्स
मोबाइल के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
हत्या का मामला दर्ज करते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। मृतक को आखिरी फोन आकाश मजूमदार उर्फ सोना ने फोन किया था। उसका मोबाइल लोकेशन भी वारदात के पास बता रहा था, लिहाजा पुलिस ने सोना को हिरासत में लेकर पूछताछ की और पूरे मामले का खुलासा हो गया।