Crime News-ओचई आफिस के रेलवे स्टोर से कापर केबल की चोरी, सीसी टीवी में दिखे संदिग्ध…भिलाई तीन आरपीएफ पोस्ट से महज सौ मीटर दूर है घटना स्थल… डॉग स्क्वायड सहित आला अधिकारियों ने किया मुआयना…मौके पर मिला नया केबल कटर…पढ़िए खबर

भिलाई। आरपीएफ के भिलाई तीन पोस्ट के पास स्थित रेलवे के ओएचई आफिस के पीछे पीआरडी स्टोर में बीती रात बड़ी चोरी हो गई। ओएचई के इस्तेमाल में आने वाले कापर केबल का बड़ा हिस्सा कटर से काटकर चोर अपने ले गए। चोरी के दूसरे प्रयास के दौरान चौकीदार को भनक लगने से उसके द्वारा नजदीक में काम कर रहे अन्य स्टाफ को बुलाया गया। चोरों को इसकी जानकारी होते ही दीवार फांदकर भाग निकलने। इस दौरान नजदीक के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चार संदिग्ध युवक कैप्चर हो गए।
बता दें कि घटना भिलाई तीन में गांधी नगर के पास रेल पटरी के किनारे स्थित रेलवे के ओएचई आफिस परिसर में बने पीआरडी स्टोर की है। चोरी हुए कापर केबल की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। जिस स्टोर में चोरी हुई है वह भिलाई तीन स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल अर्थात आरपीएफ पोस्ट से महज सौ मीटर दूर है। इसलिए भी आरपीएफ के बड़े अधिकारी इस घटना को लेकर गंभीर नजर आए। दरअसल बीते कुछ दिनों से आरपीएफ पोस्ट से सटे सीएनडी आफिस में भी लगातार चोरी का प्रयास हो रहा है।
बताया जा रहा है पीआरडी स्टोर में चोरों ने ओएचई आफिस के पीछे वाली दीवार फांदकर प्रवेश किया। इसके बाद हैंड कटर से कापर केबल का काफी हिस्सा काटकर ले गए। रात तीन बजे चोर दूसरी बार फिर घुसे, इस बार ड्यूटी में तैनात शमीम टंडन के जाग जाने पर युवक वहां से भाग निकले। भागते समय चोरों ने अपना हैंड कटर भी नजदीक में फेंक दिया। जिसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया है।
पुराने थाना के पास जाकर रुका खोजी कुत्ता
सूचना मिलते ही मामले की जांच करने आरपीएफ दुर्ग के ओसी एसके सिन्हा की अगुवाई में टीम पहुंची। खोजी कुत्ते को घटना स्थल पर ले जाया गया। वहां से खोजी कुत्ता गांधी नगर के पीछे गली से होते भिलाई तीन के पुराने पुलिस थाना और मस्जिद के बीच जाकर ठहर गया। इससे ऐसा माना जा रहा है कि चोर कापर केबल चोरी करने के बाद स्टोर फोरलेन सड़क तक पैदल गए और वहां से किसी माल वाहक वाहन में लादकर भाग निकले। आरपीएफ ने मामले की जांच तेज कर दी है।